पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- ये 'सुपर फ्लॉप' मीटिंग, हमारे लिए अपमानजनक'

By भाषा | Updated: May 20, 2021 16:13 IST2021-05-20T16:09:01+5:302021-05-20T16:13:28+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कोविड-19 पर बैठक के बाद नाराजगी जताई है और कहा कि केवल भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों को इसमें बोलने दिया गया।

Mamta Banerjee gets angry after meeting with PM Narendra Modi says super flop meeting | पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- ये 'सुपर फ्लॉप' मीटिंग, हमारे लिए अपमानजनक'

पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद ममता बनर्जी ने जताई नाराजगी (फाइल फोटो)

Highlightsबैठक में केवल भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बैठक में बोलने दिया गया: ममता बनर्जी'प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में कोविड के हालात या टीकों और ऑक्सीजन के भंडार पर कुछ नहीं पूछा'केंद्र सरकार के पास कोविड-19 के हालात से निपटने की नहीं है कोई उचित योजना: ममता बनर्जी

कोलकाता: कोविड-19 के हालात पर मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक को ‘सुपर फ्लॉप’ बताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें और अन्य कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बोलने नहीं दिया गया जो उनके अपमान के समान है।

बनर्जी ने यह दावा भी किया कि केवल भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बैठक में बोलने दिया गया, जबकि दूसरों को ‘कठपुतली’ बनाकर रख दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह अनौपचारिक और सुपर फ्लॉप बैठक थी।’’ बनर्जी ने राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अपमानित महसूस कर रहे हैं। यह देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है। प्रधानमंत्री मोदी में असुरक्षा की भावना इतनी ज्यादा है कि उन्होंने हमारी बात ही नहीं सुनी।’’

पश्चिम बंगाल के बारे में पीएम मोदी ने कुछ नहीं पूछा: ममता बनर्जी

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ना तो यह पूछा कि पश्चिम बंगाल कोविड के हालात से किस तरह निपट रहा है और ना ही उन्होंने टीकों तथा ऑक्सीजन के भंडार के बारे में पूछा। बनर्जी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने ‘ब्लैक फंगस’ के बारे में एक भी सवाल नहीं पूछा।’’

उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसे चार मामले सामने आए हैं। देश में कोविड-19 के मामले कम होने के प्रधानमंत्री के दावे का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘अगर संक्रमण के कुल मामले कम हो रहे हैं, तो कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के इतने अधिक मामले क्यों आ रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार के पास देश में कोविड-19 के हालात से निपटने की कोई उचित योजना नहीं है।

Web Title: Mamta Banerjee gets angry after meeting with PM Narendra Modi says super flop meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे