'मोदी हटाओ देश बचाओ' के नारे के साथ ममता बनर्जी का धरना हुआ खत्म, अगले हफ्ते दिल्ली आने का एलान

By विकास कुमार | Updated: February 5, 2019 20:44 IST2019-02-05T19:26:14+5:302019-02-05T20:44:19+5:30

चंद्रबाबू नायडू के अपील के बाद ममता ने अपना धरना खत्म किया. इसी के साथ उन्होंने अगले हफ्ते दिल्ली जाने का एलान किया है. 

Mamta Banerjee ends his political strike in kolkata | 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के नारे के साथ ममता बनर्जी का धरना हुआ खत्म, अगले हफ्ते दिल्ली आने का एलान

'मोदी हटाओ देश बचाओ' के नारे के साथ ममता बनर्जी का धरना हुआ खत्म, अगले हफ्ते दिल्ली आने का एलान

पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना धरना समाप्त कर दिया है. मोदी हटाओ और देश बचाओ के नारे के साथ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जीत हुई है. चंद्रबाबू नायडू के अपील के बाद ममता ने अपना धरना खत्म किया. इसी के साथ उन्होंने अगले हफ्ते दिल्ली जाने का एलान किया है. 



 

बंगाल की राजनीति में पिछले तीन दिनों से रस्साकसी चल रही थी. राजीव कुमार से सीबीआई के 5 अफसर पूछताछ करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने भी राजीव कुमार को सहयोग करने को कहा है. 

मेरी लड़ाई मोदी जी से नहीं केन्द्र की सरकार से है: ममत बनर्जी

ममता बनर्जा ने आरोप लगाया है कि सीबीआई के अधिकारी मोदी सरकार के दवाब में काम कर रहे हैं। मैं सीबीआई के अधिकारियों या फिर किसी भी जां एजेंसी के खिलाफ नहीं हूं। मेरा बस इतना कहना है कि ये लोग राजनीति के दवाब में आकर काम ना करें। 

ममता बनर्जी ने कहा, मेरी लड़ाई मोदी जी से पर्सनली नहीं है। मेरी ये लड़ाई केन्द्र की सरकार से है। राजीव कुमार पर बात करते हुए ममता ने कहा, राजीव कुमार ने कभी नहीं कहा है कि वह जांच में सहयोग नहीं करेंगे या फिर सीबीआई से नहीं मिलेंगे। लेकिन हम सही जगह और सही वक्त पर मिलना चाहते हैं। यदि सीबीआई कोई स्पष्टीकरण मांगना चाहती है तो तरीके से आए और बैठकर बात करें। 

शारदा चिटफंड घोटले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला 

अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर, DGP और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया।  कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में CBI के सामने पेश होंगे। पश्चिम बंगाल CBI मामले में अवमानना मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी। इस फैसले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने की है। इसमें जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपक गुप्ता भी शामिल थे। सीबीआई ने दावा कि उनके पास पुलिस कमिश्नर के खिलाफ पुख्ता सबुत है।

आखिर क्यों धरने पर बैंठी ममता बनर्जी 

 चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार से पूछताछ के प्रयास के बाद केंद्र सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी रविवार शाम को कोलकाता में धरने पर बैठ गयीं। सीबीआई की एक टीम रविवार को मध्य कोलकाता में कुमार के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पहुंची थी लेकिन वहां तैनात कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया और उन्हें थाने ले गए। सीबीआई कुमार से लापता दस्तावेज और फाइलों के बारे में पूछताछ करना चाहती थी।

Web Title: Mamta Banerjee ends his political strike in kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे