ममता पर ‘हमला’: शुक्रवार को चुनाव आयोग पहुंचेगा तृणमूल संसदीय प्रतिनिधिमंडल

By भाषा | Updated: March 11, 2021 18:16 IST2021-03-11T18:16:09+5:302021-03-11T18:16:09+5:30

Mamata's 'attack': Trinamool parliamentary delegation to reach Election Commission on Friday | ममता पर ‘हमला’: शुक्रवार को चुनाव आयोग पहुंचेगा तृणमूल संसदीय प्रतिनिधिमंडल

ममता पर ‘हमला’: शुक्रवार को चुनाव आयोग पहुंचेगा तृणमूल संसदीय प्रतिनिधिमंडल

नयी दिल्ली, 11 मार्च तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में कथित तौर पर हुए हमले से जुड़ी चिंताओं को लेकर शुक्रवार को पार्टी का एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेगा।

पार्टी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि संसद के दोनों सदनों के तृणमूल कांग्रेस के छह सांसदों के इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचने की संभावना है।

तृणमूल के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को कोलकाता में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और निर्वाचन आयोग पर भाजपा नेताओं के ‘‘आदेशानुसार’’ काम करने का आरोप लगाया और कहा कि ‘‘बनर्जी पर हमले की आशंका की रिपोर्ट के बावजूद निर्वाचन आयोग ने कुछ नहीं किया।’’

तृणमूल नेताओं ने दावा किया कि यह हमला ‘‘तृणमूल सुप्रीमो की जान लेने का गहरा षड्यंत्र था’’ और भाजपा ने पड़ोसी राज्यों से असामाजिक तत्वों को हिंसा करने के लिए नंदीग्राम भेजा था।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ‘‘चार-पांच लोगों’’ ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गईं और उन्हें चोट लगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamata's 'attack': Trinamool parliamentary delegation to reach Election Commission on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे