पश्चिम बंगालः ममता बनर्जी की पार्टी बिना चुनाव लड़े ही जीत गई एक तिहाई सीटें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 30, 2018 15:08 IST2018-04-30T15:08:18+5:302018-04-30T15:08:18+5:30
पश्चिम बंगाल में 58,692 सीटों के लिए 14 मई को पंचायत चुनाव आयोजित किए जाने थे। विपक्ष बोला दहशत के वजह ने खड़े नहीं हुए प्रत्याशी।

mamata Banerjee
कोलकाता, 30 अप्रैलः पश्चिम बंगाल में 14 मई को पंचायच चुनाव होने हैं लेकिन ममता बनर्जी ने पहले ही एक तिहाई सीटें जीत चुकी हैं। क्षेत्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता बनर्जी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के 34 प्रतिशत प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। यहां कुल 58,692 सीटों के लिए चुनाव होने हैं जिसमें 20,000 सीट टीएमसी उम्मीदवारों ने जीत ली है। पश्चिम बंगाल के इतिहास में निर्विरोध प्रत्याशियों की यह रिकॉर्ड संख्या है।
राज्य चुनाव आयोग ने जो सूची जारी की है उसके अनुसार भी करीब 20,000 प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। यहां निकाय चुनाव तीन टियर में होने हैंः-
- 3358 ग्राम पंचायत में 48,650 सीटें हैं जिसमें 16,814 सीटों पर चुनाव नहीं होंगे।
- 341 पंचायत समिति की 9,217 सीटें हैं जिसमें 3,059 पर चुनाव नहीं होंगे।
- 20 जिला परिषद की 825 सीटें हैं जिसमें 203 पर चुनाव नहीं होंगे।
विपक्ष का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी की डर की वजह से ऐसा हो रहा है। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बिना अंडे के ही चूजे पैदा हो गए। उन्होंने कहा कि लोगों को उनके मतदान के अधिकार से वंचित रखा जा रहा है। जब से बंगाल में निकाय चुनाव की घोषणा की गई है विपक्षी दल आरोप लगाते रहे हैं कि उनके प्रत्याशी डर की वजह से नामांकन नहीं कर पा रहे हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।