सौरव गांगुली के राजनीति में आने की अटकलों पर ममता बनर्जी ने दी ऐसी प्रतिक्रिया, बताया 'अपना लड़का'!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 17, 2019 13:15 IST2019-10-17T13:15:51+5:302019-10-17T13:15:51+5:30

गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिये इकलौता उम्मीदवार बनकर उभरे हैं। गांगुली को बधाई देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि उन्होंने भारत और ‘बांग्ला’ को गौरवान्वित किया है। 

Mamata Banerjee's response to the speculation that Sourav Ganguly was getting into politics | सौरव गांगुली के राजनीति में आने की अटकलों पर ममता बनर्जी ने दी ऐसी प्रतिक्रिया, बताया 'अपना लड़का'!

सौरव गांगुली के राजनीति में आने की अटकलों पर ममता बनर्जी ने दी ऐसी प्रतिक्रिया, बताया 'अपना लड़का'!

Highlightsममता ने कहा- दुर्गा पूजा पर हमारी मुलाकात हुई थी और आगे भी हम मिलते रहेंगे।गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिये इकलौता उम्मीदवार बनकर उभरे हैं।

बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में नामित किए गए सौरव गांगुली के राजनीति में आने की अटकलें पर ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता ने सौरव गांगुली को बंगाल का 'अपना लड़का' बताया है। उन्होंने कहा कि हम दोनों एक दूसरे से संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पर हमारी मुलाकात हुई थी और आगे भी हम मिलते रहेंगे।

गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिये इकलौता उम्मीदवार बनकर उभरे हैं। गांगुली को बधाई देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि उन्होंने भारत और ‘बांग्ला’ को गौरवान्वित किया है। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आपके कार्यकाल के लिए आपको बधाई। आपने भारत और बांग्ला को गौरवान्वित किया है। हमें कैब (बंगाल क्रिकेट संघ) के अध्यक्ष के तौर पर भी आपके कार्यकाल पर गर्व है। अगली शानदार पारी के लिए शुभकामना।’’

दूसरी तरफ अमित शाह से मुलाकात के बाद नजदीकियों की खबरों पर विराम लगाते हुए सौरभ गांगुली ने कहा कि मैं उनसे पहली बार मिला हूं। गांगुली ने कहा कि इसका राजनीतिक से कोई संबंध नहीं है।

Web Title: Mamata Banerjee's response to the speculation that Sourav Ganguly was getting into politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे