सिलीगुड़ी के पास आपात स्थिति में उतारा गया ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर, जानें कारण

By मनाली रस्तोगी | Published: June 27, 2023 04:31 PM2023-06-27T16:31:48+5:302023-06-27T16:32:37+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर को मंगलवार को सिलीगुड़ी के पास सेवोक एयरबेस पर आपात स्थिति में उतारा गया।

Mamata Banerjee’s chopper makes emergency landing due to inclement weather | सिलीगुड़ी के पास आपात स्थिति में उतारा गया ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर, जानें कारण

(फाइल फोटो)

Highlightsजब विमान बैकुंठपुर जंगल के आसपास कहीं था, तो उस पर तूफान आ गया।पायलट को रास्ता बदलना पड़ा और विमान को रक्षा हवाई पट्टी पर सुरक्षित उतारना पड़ा।मुख्यमंत्री बनर्जी पंचायत चुनाव के लिए राज्य के उत्तरी हिस्से में अनेक क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं।

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर को मंगलवार को खराब मौसम के कारण सिलीगुड़ी के पास सेवोक एयरबेस पर आपात स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बनर्जी जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थीं तभी उनका हेलीकॉप्टर बैकुंठपुर के जंगलों के ऊपर उड़ान भरते समय खराब मौसम वाले क्षेत्र में पहुंच गया। 

एक अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, "यहां बहुत तेज बारिश हो रही है और पायलट ने आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर उतरने का फैसला किया।" उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद फैसला किया गया कि बनर्जी सड़क मार्ग से बागडोगरा हवाई अड्डे तक जाएंगी और वहां से कोलकाता की उड़ान भरेंगी। हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री समेत यात्री सुरक्षित हैं। पायलट ने सिलीगुड़ी के पास सालुगाड़ा में हवाई पट्टी पर सुरक्षित लैंडिंग कराई।

जब विमान बैकुंठपुर जंगल के आसपास कहीं था, तो उस पर तूफान आ गया। पायलट को रास्ता बदलना पड़ा और विमान को रक्षा हवाई पट्टी पर सुरक्षित उतारना पड़ा। मुख्यमंत्री बनर्जी पंचायत चुनाव के लिए राज्य के उत्तरी हिस्से में अनेक क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं।

राज्य में पंचायत चुनाव के लिए मतदान आठ जुलाई को होगा। लगभग 5.67 करोड़ मतदाता जिला परिषदों, पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों में लगभग 75,000 उम्मीदवारों को चुनने के लिए मतदान करने के लिए तैयार हैं। एकल चरण के चुनाव की गिनती 11 जुलाई को होगी।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Mamata Banerjee’s chopper makes emergency landing due to inclement weather

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे