पश्चिम बंगाल: बीरभूम में लोगों को जिंदा जलाने से पहले बुरी तरह पीटा गया था, पोस्टमार्टम में खुलासा, पीड़ितों से मिलने पहुंचीं ममता बनर्जी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 24, 2022 13:42 IST2022-03-24T13:33:58+5:302022-03-24T13:42:28+5:30

ममता बनर्जी गुरुवार दोपहर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव पहुंची जहां 8 लोगों को जिंदा जलाने की घटना हुई थी। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है।

Mamata Banerjee visits west bengal village in Birbhum where 8 were burnt alive | पश्चिम बंगाल: बीरभूम में लोगों को जिंदा जलाने से पहले बुरी तरह पीटा गया था, पोस्टमार्टम में खुलासा, पीड़ितों से मिलने पहुंचीं ममता बनर्जी

बीरभूम में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची ममता बनर्जी (फोटो- एएनआई)

Highlightsपश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए पहुंचीं।गांव में तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत आठ लोगों को जिंदा जलाने की घटना सामने आई थी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि इन्हें जलाने से पहले इनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई थी।

कोलकाता/रामपुरहाट (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत आठ लोगों को जिंदा जलाने से पहले बुरी तरह पीटा गया था। मृतकों के शवों की पोस्टमार्टम जांच में इस बात का खुलासा हुआ है।

रामपुरहाट अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम और अन्य जांच करने वाले फॉरेंसिक विशेषज्ञों के प्रारंभिक निष्कर्षों के अनुसार पीड़ितों को पहले बुरी तरह पीटा गया और फिर जिंदा जला दिया गया। इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को उस गांव में पीड़ित परिवारों से मुलाकात के लिए पहुंची और घटना का जायजा लिया।


रामपुरहाट के बोगतुई गांव में मंगलवार को तड़के करीब एक दर्जन मकानों में कथित तौर पर आग लगा देने से दो बच्चों समेत कुल आठ लोगों की जलकर मौत हो गयी। यह घटना सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पंचायत स्तर के नेता भादू शेख की कथित हत्या के कुछ घंटों के भीतर हुई।

तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या के बाद रामपुरहाट शहर के बाहरी इलाके में स्थित बोगतुई गांव में करीब एक दर्जन मकानों पर कथित तौर पर पेट्रोल बम से हमला कर आग लगा दी गई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने अपने नेता की हत्या के प्रतिशोध में मकानों में आग लगा दी।

मामले में 20 लोग हुए हैं गिरफ्तार 

पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक कम से कम 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। राज्य सरकार ने कथित रूप से लापरवाही बरतने के आरोप में कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए रामपुरहाट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 

कांग्रेस की बंगाल इकाई के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पांच-सदस्यीय केंद्रीय टीम भी बोगतुई गांव का दौरा करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल के क्यों न हों। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन हत्याओं को जघन्य अपराध करार देते हुए कहा है कि दोषियों को माफ नहीं किया जाना चाहिए।

पश्चिम बंगाल सरकार ने घटना की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) ज्ञानवंत सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Mamata Banerjee visits west bengal village in Birbhum where 8 were burnt alive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे