हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- पार्टी के गुनाहों की सजा लोग क्यों भुगतें?

By मनाली रस्तोगी | Published: June 11, 2022 01:22 PM2022-06-11T13:22:53+5:302022-06-11T13:23:52+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। बता दें की हावड़ा में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर काफी विरोध-प्रदर्शन हुए।

Mamata Banerjee Slams BJP On Violence In Howrah | हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- पार्टी के गुनाहों की सजा लोग क्यों भुगतें?

हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- पार्टी के गुनाहों की सजा लोग क्यों भुगतें?

Highlightsसरकार ने शुक्रवार को किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए सोमवार सुबह छह बजे तक इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया।शनिवार को शहर में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच ताजा झड़प हुई, लेकिन पुलिस ने कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को हावड़ा में हिंसा के लिए भाजपा निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि लोगों को 'भाजपा के पाप' के लिए क्यों भुगतना पड़ता है। मालूम हो, बनर्जी ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर पार्टी पर तंज कसा है।  

ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "यह मैं पहले भी कह चुकी हूं। हावड़ा में जो कुछ हो रहा है उसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं। वे दंगे कराना चाहते हैं लेकिन इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भाजपा का गुनाह, लोग क्यों भुगतें?" हावड़ा में नूपुर शर्मा द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर गुरुवार से हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। 

सरकार ने शुक्रवार को किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए सोमवार सुबह छह बजे तक इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया। वहीं, शनिवार को शहर में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच ताजा झड़प हुई। हालांकि पुलिस ने कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण है। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "हावड़ा जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है। शुक्रवार रात से विरोध या हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है। हमने संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस टुकड़ियों को तैनात किया है।"

Web Title: Mamata Banerjee Slams BJP On Violence In Howrah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे