मोदी सरकार ने कहा- पांच साल से छोटे बच्चों में मौत का सीधा कारण कुपोषण नहीं

By भाषा | Updated: February 7, 2020 16:34 IST2020-02-07T16:34:07+5:302020-02-07T16:34:07+5:30

केंद्र सरकार देशभर में पोषण अभियान चला रही है, जिसमें छह साल तक के बच्चों, किशोरवय लड़कियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के पोषण स्तर को तय लक्ष्यों के साथ समयबद्ध तरीके से सुधारने का उद्देश्य है। 

Malnutrition not directly causing death among children under 5 years says Modi Government | मोदी सरकार ने कहा- पांच साल से छोटे बच्चों में मौत का सीधा कारण कुपोषण नहीं

स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

Highlightsदेश की नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को कहा कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों में मौत का सीधा कारण कुपोषण नहीं है।ईरानी ने सदन में इस विषय से संबंधित पूरक प्रश्नों का उत्तर देने के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों की ओर इशारा करते हुए उनसे आग्रह किया कि वे पश्चिम बंगाल सरकार को पोषण अभियान से जुड़ने के लिए मनाएं।

देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को कहा कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों में मौत का सीधा कारण कुपोषण नहीं है। महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि कुपोषण से संक्रमण के प्रति प्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से बीमार होने और मृत्यु की दर बढ़ सकती है, लेकिन यह बच्चों में मौत का सीधा कारण नहीं है। 

उन्होंने कहा, ‘‘पांच साल से कम उम्र के बच्चों के बीच मौत का सीधा कारण कुपोषण नहीं है।’’ ईरानी ने कहा कि सरकार कुपोषण उन्मूलन के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कुपोषण जटिल और बहुआयामी मुद्दा है जो गरीबी और असमान खाद्य वितरण समेत अनेक कारणों से जुड़ा है। 

केंद्र सरकार देशभर में पोषण अभियान चला रही है, जिसमें छह साल तक के बच्चों, किशोरवय लड़कियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के पोषण स्तर को तय लक्ष्यों के साथ समयबद्ध तरीके से सुधारने का उद्देश्य है। 

ईरानी ने सदन में इस विषय से संबंधित पूरक प्रश्नों का उत्तर देने के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों की ओर इशारा करते हुए उनसे आग्रह किया कि वे पश्चिम बंगाल सरकार को पोषण अभियान से जुड़ने के लिए मनाएं।

Web Title: Malnutrition not directly causing death among children under 5 years says Modi Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे