मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए नर चीते की हुई मौत

By रुस्तम राणा | Updated: April 23, 2023 22:46 IST2023-04-23T22:46:09+5:302023-04-23T22:46:09+5:30

वन अधिकारी ने कहा, “एक और चीता, उदय, जिसे दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था, कुनो नेशनल पार्क में बीमार पाए जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।”

Male cheetah from South Africa dies in MP's Kuno National Park | मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए नर चीते की हुई मौत

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए नर चीते की हुई मौत

Highlightsजहां शाम करीब 4 बजे इलाज के दौरान चीते की मौत हो गईरविवार सुबह वन विभाग की टीम ने देखा कि चीता की तबीयत खराब लग रही हैइसके बाद जानवर को ट्रैंकुलाइज कर मेडिकल सेंटर लाया गया

भोपाल: दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक और चीते की मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मौत हो गई। मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने मौत की पुष्टि की और कहा कि उदय नाम के नर चीते की इलाज के दौरान मौत हो गई। वन अधिकारी ने कहा, “एक और चीता, उदय, जिसे दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था, कुनो नेशनल पार्क में बीमार पाए जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।”

रविवार सुबह वन विभाग की टीम ने देखा कि चीता की तबीयत खराब लग रही है। इसके बाद जानवर को ट्रैंकुलाइज कर मेडिकल सेंटर लाया गया। शाम करीब 4 बजे इलाज के दौरान चीते की मौत हो गई। पशु चिकित्सकों की टीम कल पोस्टमॉर्टम करेगी। पूरे पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जाएगी। उदय को इसी साल 18 फरवरी को 11 अन्य चीतों के साथ दक्षिण अफ्रीका से कूनो लाया गया था।

कूनो नेशनल पार्क में चीतों की यह दूसरी मौत है। नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से बीस चीते लाए गए थे। नामीबिया से पिछले साल कूनो नेशनल पार्क में लाए गए आठ चीतों में से एक साशा की मार्च में मौत हो गई थी। रविवार को दूसरी चीता की मौत के साथ ही यह संख्या घटकर 18 रह गई है।
 

Web Title: Male cheetah from South Africa dies in MP's Kuno National Park

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे