सुकमा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, महिला नक्सली समेत 2 ढेर

By भाषा | Updated: December 19, 2019 20:33 IST2019-12-19T20:33:02+5:302019-12-19T20:33:02+5:30

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंगनमड़गु गांव के पास जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘‘सुरक्षा बलों को चिंतागुफा, बुरकापाल और भेज्जी थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली थी।

Major success of security forces in Sukma, 2 killed including women naxalites | सुकमा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, महिला नक्सली समेत 2 ढेर

घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक महिला नक्सली का शव, रायफल और एक नक्सली बैग बरामद किया गया।

Highlightsजानकारी के बाद डीआरजी और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के दल को गश्त में रवाना किया गया था।कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को मार गिराया।

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंगनमड़गु गांव के पास जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘‘सुरक्षा बलों को चिंतागुफा, बुरकापाल और भेज्जी थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली थी।

जानकारी के बाद डीआरजी और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के दल को गश्त में रवाना किया गया था।’’ उन्होंने बताया, ‘‘जब डीआरजी का एक दल सिंगनमड़गु और केडवाल गांव के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक महिला नक्सली का शव, रायफल और एक नक्सली बैग बरामद किया गया।’’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाद में जब डीआरजी और एसटीएफ का अन्य दल पास के छोटे केडवाल गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने वहां भी पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में भी सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया।

उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है।

Web Title: Major success of security forces in Sukma, 2 killed including women naxalites

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे