पुणे के रेस्तरां का बड़ा हिस्सा आग से खाक, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: November 29, 2021 18:29 IST2021-11-29T18:29:29+5:302021-11-29T18:29:29+5:30

Major part of Pune restaurant gutted in fire, no casualties | पुणे के रेस्तरां का बड़ा हिस्सा आग से खाक, कोई हताहत नहीं

पुणे के रेस्तरां का बड़ा हिस्सा आग से खाक, कोई हताहत नहीं

पुणे, 29 नवंबर महाराष्ट्र के पुणे में सिंहगढ़ रोड पर एक प्रसिद्ध रेस्तरां का एक बड़ा हिस्सा सोमवार तड़के आग में खाक हो गया, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुणे मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकास प्राधिकरण के दमकल विभाग को तड़के करीब ढाई बजे सूचना मिली और दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। दमकल के एक वाहन को सिंहगढ़ से भी भेजा गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘रेस्तरां एक रिहायशी इलाके में स्थित है और पहला काम इसकी रसोई से सिलेंडर हटाना था ताकि आग न फैले। यह काम पूरा हो गया और एक बड़ी आपदा टल गई। हालांकि, रेस्तरां का फर्नीचर और अन्य सामान खाक हो गया। आग लगने के समय रेस्तरां में कोई नहीं था।’’

उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने में दो घंटे लगे। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Major part of Pune restaurant gutted in fire, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे