कोरोना वायरस से संबंधित प्रमुख खबरें

By भाषा | Updated: July 10, 2021 13:16 IST2021-07-10T13:16:57+5:302021-07-10T13:16:57+5:30

major news related to corona virus | कोरोना वायरस से संबंधित प्रमुख खबरें

कोरोना वायरस से संबंधित प्रमुख खबरें

नयी दिल्ली, 10 जुलाई भाषा की अलग-अलग फाइलों से शनिवार को जारी कोरोना वायरस से संबंधित महत्वपूर्ण खबरें इस प्रकार हैं :-

दि8 वायरस लीड मामले

देश में एक दिन में कोविड-19 के 42,766 नये मामले सामने आए

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 42,766 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 3,07,95,716 हो गई है जबकि उपचाराधीन मामले घटकर 4,55,033 हो गए हैं।

दि9 टीका खुराक

राज्यों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 टीकों की 1.73 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध: केंद्र सरकार

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी कोविड-19 टीके की 1.73 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध हैं।

प्रादे8 अंडमान वायरस मामले

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

पोर्ट ब्लेयर : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है,यहां संक्रमितों की संख्या 7,492 है।

प्रादे1 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

कोविड-19 : ठाणे में संक्रमण के 479 नए मामले, 14 लोगों की मौत

ठाणे (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 479 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,36,928 हो गयी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रादे11 नोएडा त्योहार पाबंदी

नोएडा में 30 अगस्त तक धारा 144 लागू

नोएडा(उप्र) : आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के वास्ते गौतमबुद्ध नगर जिले में 30 अगस्त तक धारा 144 लागू की गई है।

प्रादे10 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 134 नये मामले, कुल मामले 1,18,831 हुए

पुडुचेरी : केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,18,831 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार सेवा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रादे12 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 403 नए मामले

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 403 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,085 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वि8 वायरस इंडोनेशिया ऑक्सीजन

इंडोनेशिया में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन का संकट

जकार्ता : इंडोनेशिया में कोरोना वायरस संक्रमण की विनाशकारी लहर ने देश में ऑक्सीजन का संकट पैदा कर दिया है और वहां की सरकार सिंगापुर और चीन समेत अन्य देशों से आपूर्तियों की गुहार लगा रही है।

वि3 वायरस अमेरिका-नेपाल भूटान

नेपाल को 15 लाख, भूटान को 500,000 कोविड-19 रोधी टीके भेज रहा है अमेरिका

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका कोविड-19 रोधी 15 लाख टीके नेपाल को और 500,000 टीके भूटान को भेज रहा है।

खेल5 खेल कोपा दर्शक

कोपा फाइनल के लिये माराकाना स्टेडियम में दस प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति

रियो दि जिनेरियो : ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच होने वाले कोपा अमेरिका फाइनल के लिये माराकाना स्टेडियम में दस प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति होगी लेकिन उनकी कोरोना जांच की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: major news related to corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे