लाइव न्यूज़ :

Mainpuri Lok Sabha by-election 2022: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को 'छोटे नेता जी' कहकर पुकारें, शिवपाल ने कहा-डिंपल मेरी बहू, भरपूर वोट कीजिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 1, 2022 11:51 IST

Mainpuri Lok Sabha by-election 2022: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को ‘नेताजी’ कहते थे, इसलिए अब अखिलेश को ‘छोटे नेता जी’ कहना उचित रहेगा।

Open in App
ठळक मुद्देमैनपुरी और सैफई के लोग उन्हें बड़े मंत्री कहा करते थे और मुझे छोटे मंत्री।अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने चाचा शिवपाल यादव के मंच पर पहुंचने पर उनके चरण स्पर्श किए। सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी।

Mainpuri Lok Sabha by-election 2022: समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के संस्थापक शिवपाल यादव ने लोगों से कहा कि उन्हें अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को 'छोटे नेता जी' कहकर पुकारना चाहिए।

उन्होंने कहा कि क्योंकि लोग पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को ‘नेताजी’ कहते थे, इसलिए अब अखिलेश को ‘छोटे नेता जी’ कहना उचित रहेगा। शिवपाल ने मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव के हाल के एक भाषण का संदर्भ देते हुए कहा, “आपने (अखिलेश) करहल में कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) जैसा कोई नेता नहीं है। मैं कहना चाहूंगा कि मैनपुरी और सैफई के लोग उन्हें बड़े मंत्री कहा करते थे और मुझे छोटे मंत्री।

अब मैं चाहता हूं कि आप सभी लोग उन्हें (अखिलेश) छोटे नेता जी कहकर पुकारें।” इस मौके पर एकजुटता प्रदर्शित करते हुए अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने चाचा शिवपाल यादव के मंच पर पहुंचने पर उनके चरण स्पर्श किए। शिवपाल मैनपुरी सीट पर बहू डिंपल यादव का समर्थन कर रहे हैं। यह सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी।

शिवपाल ने कहा, “यह मेरी बहू है और इस चुनाव में एक उम्मीदवार। मैं मैनपुरी के लोगों से ऐसी जीत दिलाने की अपील करता हूं जो विपक्षियों ने कहीं देखी न हो।” उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य की आलोचना की जो कभी उनके बहुत करीबी लोगों में शामिल थे। शाक्य का नाम लिए बगैर उन पर तीखा हमला करते हुए शिवपाल ने कहा, “कुछ लोग खुद को उनका शिष्य कहते हैं, लेकिन वे होते नहीं हैं।

एक सच्चा शिष्य हमेशा अनुमति लेता है और कभी साथ नहीं छोड़ता। मेरी वजह से ही उसे क्लर्क की नौकरी मिली थी। मैंने उसे इस्तीफा दिलाया और दो बार सांसद बनाया।” बाद में, शिवपाल ने अखिलेश और डिंपल के साथ जिले के ताखा ब्लॉक में एक संयुक्त रैली की।

अखिलेश ने अपने संबोधन में कहा कि मुलायम सिंह यादव हमेशा सबको साथ लेकर चलते थे और सभी का सम्मान करते थे। उन्होंने मैनपुरी में हुए विकास कार्यों का श्रेय मुलायम सिंह यादव को दिया और भाजपा सरकार पर राजनीतिक द्वेष के कारण इस क्षेत्र का विकास रोकने का आरोप लगाया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने मैनपुरी के मौजूदा विकास कार्यों के लिए बजट में कटौती कर दी है। उन्होंने कहा कि किसान परेशान हैं क्योंकि उन्हें खाद के लिए लंबी-लंबी कतारें लगानी पड़ रही हैं तथा युवाओं के पास रोजगार नहीं है जिसके लिए भाजपा सरकार ही जिम्मेदार है। डिंपल ने अपने संबोधन में लोगों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि वे इस उपचुनाव में उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाएं।

 

टॅग्स :उपचुनावमुलायम सिंह यादवशिवपाल यादवसमाजवादी पार्टीउत्तर प्रदेशमैनपुरीडिंपल यादवअखिलेश यादव
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें