कैलाश विजयवर्गीय की शूपर्णखा टिप्पणी की महुआ मोइत्रा ने की निंदा, कहा- हमारे कपड़े नहीं आपकी सोच गंदी है

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 14, 2023 12:27 IST2023-04-14T12:25:32+5:302023-04-14T12:27:35+5:30

कैलाश विजयवर्गीय द्वारा "गंदे कपड़े" पहनने वाली लड़कियों की तुलना शूपर्णखा से करने के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को भाजपा नेता की आलोचना करते हुए कहा कि हमारे कपड़े गंदे नहीं हैं, पर आपकी मानसिकता है।

Mahua Moitra slams Kailash Vijayvargiya for his Shurpanakha remarks | कैलाश विजयवर्गीय की शूपर्णखा टिप्पणी की महुआ मोइत्रा ने की निंदा, कहा- हमारे कपड़े नहीं आपकी सोच गंदी है

(फाइल फोटो)

Highlightsविजयवर्गीय ने कहा था कि आज भी जब मैं बाहर जाता हूं तो पढ़े-लिखे युवकों और बच्चों को नशे की हालत में घूमते देखता हूं।भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर हमला तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने तीखा हमला बोला।मोइत्रा ने कहा कि हमारे कपड़े गंदे नहीं हैं, पर आपकी मानसिकता है।

नई दिल्ली: कैलाश विजयवर्गीय द्वारा "गंदे कपड़े" पहनने वाली लड़कियों की तुलना शूपर्णखा से करने के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को भाजपा नेता की आलोचना करते हुए कहा कि हमारे कपड़े गंदे नहीं हैं, पर आपकी मानसिकता है। हाल ही में विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो कहते नजर आ रहे थे कि  खराब कपड़ों में लड़कियां रामायण की शूर्पणखा जैसी दिखती हैं।

वीडियो में भाजपा महासचिव कह रहे थे, "आज भी जब मैं बाहर जाता हूं तो पढ़े-लिखे युवकों और बच्चों को नशे की हालत में घूमते देखता हूं। मेरा मन करता है कि इन्हें पांच-सात (थप्पड़) दे दूं ताकि इनका नशा उतर जाए। सच कह रहा हूँ, भगवान की कसम। मैं हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा।" 

उन्होंने ये भी कहा, "हम महिलाओं और लड़कियों को देवी कहते हैं लेकिन लड़कियां ऐसे गंदे कपड़े पहन कर निकलती हैं कि उनमें देवी का रूप नजर नहीं आता। वे शूर्पणखा की तरह दिखती हैं। भगवान ने उन्हें अच्छा सुंदर शरीर दिया है इसलिए उन्हें कुछ अच्छे कपड़े पहनने चाहिए। आपको (माता-पिता) बच्चों में संस्कार डालना चाहिए क्योंकि मुझे इसकी बहुत चिंता है।"

इसी क्रम में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर हमला बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को कहा, "भाजपा नेताओं और भक्तों के लिए शुक्रवार की सुबह एक संदेश। हम बंगाली महिलाएं हैं, हम जो चाहें पहनती हैं। हम जो चाहते हैं वह खाते हैं। हम जिसे चाहते हैं उसकी पूजा करते हैं। हमारे कपड़े गंदे नहीं हैं। आपकी सोच गंदी है।"

Web Title: Mahua Moitra slams Kailash Vijayvargiya for his Shurpanakha remarks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे