इस साल नवंबर में वाराणसी में आयोजित होगा महिंद्रा कबीरा महोत्सव

By भाषा | Published: October 6, 2021 08:26 PM2021-10-06T20:26:34+5:302021-10-06T20:26:34+5:30

Mahindra Kabira Mahotsav to be held in Varanasi in November this year | इस साल नवंबर में वाराणसी में आयोजित होगा महिंद्रा कबीरा महोत्सव

इस साल नवंबर में वाराणसी में आयोजित होगा महिंद्रा कबीरा महोत्सव

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल रद्द हुआ ‘महिंद्रा कबीरा महोत्सव’ इस वर्ष 26 नवंबर से 28 नवंबर तक वाराणसी में आयोजित किया जाएगा। आयोजक ‘टीमवर्क आर्ट्स’ ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साल टीके की दोनों खुराक ले चुके कम लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम में 15वीं शताब्दी के संत कबीर के विचारों के अलावा शास्त्रीय और लोक संगीत की कई गतिविधियों, भाषण, कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन में लोक गायिका मालिनी अवस्थी, भारतीय शास्त्रीय गायिका कलापिनी कोमकली, निराली कार्तिक, सितार वादक पुरबायन चटर्जी, मलयाली गायिका गायत्री अशोकन, कर्नाटक गायक और वायलिन वादक द्वय रंजनी गायत्री और लोक कवि जुम्मा खान अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। कबीरा महोत्सव में एम के रैना के लोकप्रिय नाटक “कबीरा खड़ा बाजार में” का मंचन भी किया जाएगा।

‘टीमवर्क आर्ट्स’ के प्रबंध निदेशक संजय रॉय ने कहा कि कबीर की शिक्षा समावेशी और व्यावहारिक ज्ञान पर आधारित है। उन्होंने कहा कि हर साल महिंद्रा कबीरा महोत्सव में कबीर के समावेशी दर्शन और परंपराओं का जश्न मनाया जाता है, जिसमें संगीत के प्रशंसकों से लेकर सत्य की खोज में निकले दार्शनिक तक शामिल होते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahindra Kabira Mahotsav to be held in Varanasi in November this year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे