वूट सेलेक्ट पर दिखेगी महेश भट्ट की सीरीज ‘रंजिश ही सही’

By भाषा | Updated: December 27, 2021 12:37 IST2021-12-27T12:37:56+5:302021-12-27T12:37:56+5:30

Mahesh Bhatt's series 'Ranjish Hi Sahi' will be seen on Voot Select | वूट सेलेक्ट पर दिखेगी महेश भट्ट की सीरीज ‘रंजिश ही सही’

वूट सेलेक्ट पर दिखेगी महेश भट्ट की सीरीज ‘रंजिश ही सही’

मुंबई, 27 दिसंबर फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट और जियो स्टूडियो ने अपनी पहली डिजिटल सीरीज ‘‘रंजिश ही सही’’ के लिए हाथ मिलाया है जो वूट सेलेक्ट पर दिखायी जाएगी। सीरीज के निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

यह सीरीज महेश भट्ट ने बनायी है और इसमें ताहिर राज भसीन, अमला पॉल और अमृता पुरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज महेश भट्ट और अभिनेत्री परवीन बॉबी की प्रेम कहानी पर आधारित बतायी जा रही है।

निर्माताओं ने एक बयान में कहा, ‘‘शानदार संगीत के साथ 70 के दशक के बॉलीवुड के स्वर्णिम काल की पृष्ठभूमि में बनी यह सीरीज संघर्ष कर रहे फिल्म निर्देशक शंकर (ताहिर), अभिनेत्री आमना (अमला पॉल) और शंकर की पत्नी अंजू (अमृता) की जिंदगियों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस जटिल त्रिकोणीय प्रेम कहानी में नवोदित फिल्म निर्देशक को बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्री के रूप में एक साथी मिलता है जो अपनी पत्नी को छोड़ देता है और दो दुनिया के बीच फंस जाता है।’’

इस सीरीज का लेखन और निर्देशन पुष्पदीप भारद्वाज ने किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahesh Bhatt's series 'Ranjish Hi Sahi' will be seen on Voot Select

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे