अब राजस्थान में तोड़ी गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 4, 2018 12:08 IST2018-04-04T12:08:34+5:302018-04-04T12:08:34+5:30

प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामल त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति को तोड़ने के बाद से शुरू हुआ है।जिसके बाद से तमिलनाडु में पेरियार, कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, केरल में महात्मा गांधी, यूपी में अंबेडकर के बाद भगवान हनुमान की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ हुई थी। 

Mahatma Gandhi statue pulled down vandalized in Rajasthan at Rajsamand's Nathdwara | अब राजस्थान में तोड़ी गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा

अब राजस्थान में तोड़ी गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा

जयपुर, 4 अप्रैल: राजस्थान के राजसमंद की नाथद्वार में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां महात्मा गांधी की लगी मूर्ति को तोड़ दिया गया है। 

 तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि महात्मा गांधी की मूर्ति के शरीर से धर अलग कर दिया जा चुका है। पुलिसइस बात की जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है। 


 बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल में भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की प्रतिमा को तोड़ा गया है। रामनवमी की रैली में भड़की हिंसा के बाद अबुल कलाम आजाद की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई थी। पश्चिम बंगाल में  श्यामा प्रसाद मुखर्जी और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति के साथ भी छेड़छाड़ का मामला सामने आ चुका है। 

गौरतलब है कि प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामल त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति को तोड़ने के बाद से शुरू हुआ है।  लेनिन की मूर्ति के बाद तमिलनाडु में पेरियार, कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, केरल में महात्मा गांधी, यूपी में अंबेडकर के बाद भगवान हनुमान की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ हुई थी। 

Web Title: Mahatma Gandhi statue pulled down vandalized in Rajasthan at Rajsamand's Nathdwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे