Mahatma Gandhi Death Anniversary: राजघाट पर पीएम मोदी, सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 30, 2020 10:31 AM2020-01-30T10:31:14+5:302020-01-30T11:08:26+5:30

दिल्ली के राजघाट पर स्थापित बापू की समाधि पर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्रद्धांजलि दी। 

Mahatma Gandhi death anniversary at Raj Ghat pays tribute Manmohan Singh Sonia gandhi  | Mahatma Gandhi Death Anniversary: राजघाट पर पीएम मोदी, सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि

Mahatma Gandhi Death Anniversary: राजघाट पर पीएम मोदी, सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि

आज (30 जनवरी) महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर दिल्ली के राजघाट पर स्थापित बापू की समाधि पर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बापू को श्रद्धांजलि दी। 

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस प्रमुख समेत तीनों सेनाओं के चीफ मौजूद थे और उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि दी। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।’’



 

महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी 1948 को कर दी गई थी। यह एक ऐसी घटना थी, जिसका प्रभाव सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों पर भी पड़ा था। यह दिन हमारे भारतीय इतिहास का काला दिन था, जिसे आज भी याद कर देशवासियों की आंखें नम हो जाती हैं। 




पूरा देश आज (गुरुवार, 30 जनवरी) बापू की 70वीं पुण्यतिथि मना रहा है। बापू की हत्या खुद को हिंदू कट्टरवाद की विचारधारा से प्रेरित मानने वाले नाथूराम गोडसे ने की थी। बापू ने अहिंसा के पथ पर चलना सिखाया महात्मा गांधी ने हर परिस्थिति में अहिंसा और सत्य का पालन किया और लोगों से भी इनका पालन करने के लिए कहा करते थे। यही नहीं उन्होंने अपना पूरा जीवन सदाचार और लोगों के न्याय के लिए समर्पित कर दिया था। शायद यही वजह है कि बापू का दिया हुआ हर सिद्धांत का अनुसरण देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग आज भी करते हैं।

Web Title: Mahatma Gandhi death anniversary at Raj Ghat pays tribute Manmohan Singh Sonia gandhi 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे