Maharastra-Haryana Poll of Exit Polls: महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना के स्पष्ट बहुमत के आसार, हरियाणा में भी होगी बीजेपी की वापसी!

By स्वाति सिंह | Published: October 21, 2019 07:19 PM2019-10-21T19:19:55+5:302019-10-21T23:43:04+5:30

Poll of Exit Polls के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 211 सीटों का स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। जबकि, कांग्रेस-NCP के गठबंधन को 64 सीटों पर भी सिमटती दिख रही है।

Maharastra-Haryana Poll of Exit Polls Live: BJP-Shiv Sena clear majority in Maharashtra, BJP will return in Haryana too! | Maharastra-Haryana Poll of Exit Polls: महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना के स्पष्ट बहुमत के आसार, हरियाणा में भी होगी बीजेपी की वापसी!

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 के लिए मतदान आज पूरा हो गया, यहां जानें Poll of Exit Polls

Highlightsएग्जिट पोल में ये लगभग साफ़ हो गया है कि महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना और हरियाणा बीजेपी की सरकार बनाने जा रही है। हरियाणा में बीजेपी को 64 सीटों की बहुमत मिलता दिख रहा है।

महाराष्‍ट्र और हरियाणा में मतदान हो चुके हैं। मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल में ये लगभग साफ़ हो गया है कि महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना और हरियाणा बीजेपी की सरकार बनाने जा रही है।  Poll of Exit Polls के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 211 सीटों का स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। जबकि, कांग्रेस-NCP के गठबंधन को 64 सीटों पर भी सिमटती दिख रही है। वहीं, हरियाणा में  Poll of Exit Polls के मुताबिक यहां कुल 90 सीटों में बीजेपी को 64 सीटों की बहुमत मिलता दिख रहा है। जबकि  कांग्रेस को महज 14 सीटों से संतोष करना पड़ा सकता है।

महाराष्‍ट्र एग्जिट पोल

पार्टीCNN news 18-IPSOS एबीपी न्यूज-सी वोटरइंडिया टुडे-मॉय एक्सिसटाइम्स नाउरिपब्लिक टीवी-जन की बात
बीजेपी+243204181230216-230
कांग्रेस+4169814850-59
अन्य41526108-12

बता दें कि महाराष्‍ट्र में बीजेपी ने 164 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये हैं जिसमें छोटे सहयोगी दल भी हैं जो पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। सहयोगी शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है । दूसरी ओर, कांग्रेस ने 147 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि सहयोगी एनसीपी ने 121 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा की अगुवाई वाले महागठबंधन अथवा ‘महायुति’ और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ‘महा अघाड़ी’ (मोर्चा) के बीच है। अन्य दलों में राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 101 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। चुनाव में 1,400 निर्दलीय उम्मीदवार भी ताल ठोक रहे हैं। राज्य में आठ करोड़ 98 लाख से अधिक मतदाता हैं जिसमें चार करोड़ 28 लाख से अधिक महिला एवं चार करोड़ 68 लाख से अधिक पुरूष मतदाता हैं। इन मतदाताओं में एक करोड़ छह लाख 76 हजार 13 ऐसे हैं जो 18 से 25 साल आयुवर्ग के बीच हैं। 

हरियाणा एग्जिट पोल

पार्टीन्यूज-Xटीवी-9 भारतवर्षABP न्यूजटाइम्स नाउरिपब्लिक टीवी-जन की बात
बीजेपी+7747727157
कांग्रेस+112381117
अन्य0220100-816

उधर,  चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में के 1.83 करोड़ मतदाताओं में से इस श्रेणी में आने वाले मतदाताओं की संख्या 89,42,668 है। हरियाणा में 18-19 साल की श्रेणी के 3.82 लाख मतदाता हैं जबकि 40 लाख से ज्यादा मतदाता 20-29 साल की श्रेणी में आते हैं। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि 18-19 वर्ष की आयु समूह के 3,82,446 मतदाता हैं, जबकि 40,67,413 मतदाता 20 से 29 साल की आयु समूह के हैं। वहीं 44,92,809 मतदाता 30 से 39 साल की उम्र की श्रेणी में आते हैं। अग्रवाल ने बताया कि 90 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। 1.83 करोड़ मतदाताओं में से 85 लाख से ज्यादा महिलाएं हैं और 252 ट्रांसजेंडर है। चुनाव में 105 महिलाओं समेत 1,169 मतदाता अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। 

 

Web Title: Maharastra-Haryana Poll of Exit Polls Live: BJP-Shiv Sena clear majority in Maharashtra, BJP will return in Haryana too!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे