महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: दर्यापुर-अचलपुर सीट नहीं मिली तो कांग्रेस आघाड़ी से होंगे बाहर!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 25, 2019 08:29 AM2019-08-25T08:29:04+5:302019-08-25T08:29:04+5:30

पिछले चुनाव में दूसरे क्रमांक पर भाजपा उम्मीदवार रहा. कांग्रेस उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहकर भी जीत से काफी दूर रहा. इन क्षेत्रों में रिपाइ का प्रभाव होने से दर्यापुर और अचलपुर दोनों सीट देने की मांग कांग्रेस आघाड़ी से की गई.

maharastra assembly elections If the Daryapur-Achalpur seat is not found, then the Congress will be out of the fire! | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: दर्यापुर-अचलपुर सीट नहीं मिली तो कांग्रेस आघाड़ी से होंगे बाहर!

क्षेत्रों में रिपाइ का प्रभाव होने से दर्यापुर और अचलपुर दोनों सीट देने की मांग कांग्रेस आघाड़ी से की गई.

Highlightsपिछले विधानसभा चुनाव में दर्यापुर से भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी.कांग्रेस उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहकर भी जीत से काफी दूर रहा.

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (गवई) ने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आघाड़ी से 10 सीटों की मांग की है. इसमें भी प्रमुखता से अमरावती जिले की दर्यापुर और अचलपुर में रिपाइ की ताकत को देखते हुए इन दोनों सीटों पर दावा किया गया है.

पिछले विधानसभा चुनाव में दर्यापुर से भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी. लेकिन रिपाइ उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहा. जबकि शिवसेना का तीसरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस का चौथे और कांग्रेस उम्मीदवार पांचवें स्थान पर रहा था. इसी तरह अचलपुर विधानसभा क्षेत्र से पिछले तीन चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार बच्चू कडू जीत हासिल कर रहे हैं.

पिछले चुनाव में दूसरे क्रमांक पर भाजपा उम्मीदवार रहा. कांग्रेस उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहकर भी जीत से काफी दूर रहा. इन क्षेत्रों में रिपाइ का प्रभाव होने से दर्यापुर और अचलपुर दोनों सीट देने की मांग कांग्रेस आघाड़ी से की गई. अगर, यह दोनों सीट नहीं मिलती हैं तो रिपाइ आघाड़ी से बाहर हो जाएगी. यह चेतावनी शनिवार को रविभवन में आयोजित पत्र परिषद में आरपीआई (गवई) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेंद्र गवई ने दिया.

उन्होंने कहा कि इन दोनों सीट पर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा हुई. उनकी ओर से सहमति भी बन रही है. लेकिन कांग्रेसी विधायक वीरेंद्र जगताप के विरोध के चलते कांग्रेसी नेता निर्णय नहीं ले रहे.

डॉ. गवई ने कहा कि अगर यह दोनों सीट नहीं मिलती है तो कांग्रेस आघाड़ी को हार का सामना करना पड़ सकता है. उनकी पार्टी ने 50 सीटों पर स्वयं के बल पर लड़ने की तैयारी कर ली है. पत्र परिषद में एन.आर. सुटे, प्रकाश कुंभे, दादा खंडारे, बुद्धराज मून आदि उपस्थित थे.

Web Title: maharastra assembly elections If the Daryapur-Achalpur seat is not found, then the Congress will be out of the fire!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे