महाराष्ट्र किसान आंदोलन: सड़कों पर उतरे गुस्साए किसान, सैकड़ों लीटर बहाया दूध

By स्वाति सिंह | Published: July 16, 2018 10:55 AM2018-07-16T10:55:44+5:302018-07-16T11:19:48+5:30

संगठन ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने दूध पर 27 रुपये प्रति लीटर क़ीमत देने की घोषणा की थी, लेकिन किसानों को केवल 17 से 20 रुपये ही मिलता है।

Maharashtra: Workers of Swabhimani Shetkari Sangathna, a farmers' organisation, stopped vehicles near Pune early morning today | महाराष्ट्र किसान आंदोलन: सड़कों पर उतरे गुस्साए किसान, सैकड़ों लीटर बहाया दूध

महाराष्ट्र किसान आंदोलन: सड़कों पर उतरे गुस्साए किसान, सैकड़ों लीटर बहाया दूध

मुंबई, 16 जुलाई: महाराष्ट्र में स्वाभिमान शेतकरी संघटन ने सोमवार को किसानों की मांग को लेकर पुणे के पास का रास्ता रोक दिया है। इसके साथ ही किसानों ने दूध की आपूर्ति को भी रोक दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक संगठन ने किसानों के लिए दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रहा है। खबरों कि मानें तो संगठन ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने दूध पर 27 रुपये प्रति लीटर क़ीमत देने की घोषणा की थी, लेकिन किसानों को केवल 17 से 20 रुपये ही मिलता है। वहीं, बाज़ार में जाकर यही दूध 40 से 45 रुपये की क़ीमत में बेचा जाता है।  


ये भी पढ़ें: रजनीकांत 2019 में लोकसभा के साथ कराना चाहते हैं तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव?

इसपर लोकसभा सांसद राजू शेट्टी ने रविवार को बताया कि, 'किसान डेयरी में 17 रुपये प्रति लीटर दूध बेचते हैं। इसके प्रसंस्करण के बाद डेयरी इसे पाउच में पैक करते हैं और 42 रुपये प्रति लीटर न्यूनतम दर से बेचते हैं। कमाई में इस अंतर का लाभ किसान को नहीं मिलता है। 'स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के प्रमुख शेट्टी ने कहा, ‘‘ पुणे और मुंबई में मध्यरात्रि से दूध की आपूर्ति रोकी जाएगी। हमें हमारी मांगों के लिए दबाव बनाना पड़ेगा क्योंकि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कोई मजबूत फैसला नहीं ले रही है।’



ये भी पढ़ें: UP: मिर्जापुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कही ये 10 बड़ी बातें, विपक्ष को लिया आड़े हाथ

उन्होंने बताया कि दूध की खरीद पर प्रति लीटर पांच रुपये की तत्काल वृद्धि की जाए। अखिल भारतीय किसान सभा के अजीत नवाले ने बताया कि अगर राज्य सरकार ऊंची कीमतों पर दूध खरीदने में असफल रहता या डेयरी किसानों को विशेष सब्सिडी नहीं देते हैं तो यह आंदोलन और तेज होगा। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Maharashtra: Workers of Swabhimani Shetkari Sangathna, a farmers' organisation, stopped vehicles near Pune early morning today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे