महाराष्टू: ब्रिटेन से औरंगाबाद आई महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं

By भाषा | Published: December 26, 2020 12:34 PM2020-12-26T12:34:42+5:302020-12-26T12:34:42+5:30

Maharashtra: Women from UK to Aurangabad were found infected with corona virus | महाराष्टू: ब्रिटेन से औरंगाबाद आई महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं

महाराष्टू: ब्रिटेन से औरंगाबाद आई महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं

औरंगाबाद, 26 दिसंबर ब्रिटेन से कुछ हफ्ते पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद आई एक महिला यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 25 नवंबर के बाद उक्त महिला समेत 44 लोग ब्रिटेन से जिले में आए थे।

औरंगाबाद नगर निगम में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीता पढालकर ने बताया, ‘‘ब्रिटेन से आने वाले लोगों में से 11 की आरटी-पीसीआर जांच हुई थी जिसमें से महिला संक्रमित पाई गईं। महिला में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि बाकी के नौ लोग संक्रमित नहीं पाए गए हैं जबकि एक की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

पढालकर ने बताया, ‘‘ महिला के नमूने पुणे के विषाणु विज्ञान संस्थान को भेजे गए हैं। जांच में साफ हो जाएगा कि मरीज को संक्रमण इंग्लैंड में हुआ या फिर औरंगाबाद आने के बाद।’’

शुक्रवार रात को जिले के एक अधिकारी ने एक वक्तव्य में बताया था कि अधिकारियों को ब्रिटेन से औरंगाबाद आए 44 लोगों की सूची मिली है जिनमें से 13 से अभी तक संपर्क नहीं साधा जा सका है।

औरंगाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या शुक्रवार रात तक 45,289 थी। यहां मृतक संख्या 1,196 है, अब तक 43,552 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 541 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Women from UK to Aurangabad were found infected with corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे