महाराष्ट्र: पश्चिम बंगाल में हुए बम धमाके का वांछित ठाणे में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 4, 2021 19:15 IST2021-06-04T19:15:51+5:302021-06-04T19:15:51+5:30

Maharashtra: Wanted in West Bengal bomb blast arrested in Thane | महाराष्ट्र: पश्चिम बंगाल में हुए बम धमाके का वांछित ठाणे में गिरफ्तार

महाराष्ट्र: पश्चिम बंगाल में हुए बम धमाके का वांछित ठाणे में गिरफ्तार

ठाणे, चार जून पश्चिम बंगाल में हुए एक बम धमाके के मामले में कथित रूप से संलिप्त 50 वर्षीय एक व्यक्ति को शुक्रवार को महाराष्ट्र के ठाणे शहर में गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि ठाणे पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मलिक फकीर मीर उर्फ नेया को शुक्रवार सुबह ठाणे शहर में रेलवे स्टेशन के निकट गिरफ्तार कर लिया।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) ए टी कदम ने कहा कि मीर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर में बसंती थाने में दर्ज बम धमाके के एक मामले में कथित रूप से संलिप्त था।

उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस ने पिछले साल आईपीसी की धारा 307 और अन्य संबंधित धाराओं तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने बसंती थाने को गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दे दी है। साथ ही आरोपी की ट्रांजिट रिमांड भी हासिल कर ली गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Wanted in West Bengal bomb blast arrested in Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे