कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है और अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। 1 अगस्त से शुरू हो रहे अनलॉक के तीसरे चरण में 5 अगस्त से मुंबई में मॉल खुल रहे हैं, हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में का पालन किया जाएगा।
मुंबई के कुर्ला में स्थित फिनिक्स मॉल के डायरेक्टर ने बताया, "लोग यहां आने में सुरक्षित महसूस करें, इसके लिए हमने एंट्रेस पर सैनिटाइजिंग फ्लोर मैट और डेंसिटी मॉनिटरिंग कंट्रोल सिस्टम लगाया है।"
मुंबई में 20158 एक्टिव केस मौजूद
मुंबई में पिछले कुछ समय से कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगा है और पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 का वृद्धि दर 0.97 प्रतिशतक पर आ गई है, जबकि डबलिंग रेट बढ़कर 72 दिन हो गई है। मुंबई में कोरोना के एक्विट मामले 20158 हैं, जबकि ठाणे में 31923 एक्टिव केस मौजूद हैं।
महाराष्ट्र में 1.48 लाख एक्टिव केस मौजूद
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 148454 एक्टिव केस मौजूद हैं, जबकि 248615 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 से 14729 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।