महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने किया पीएम मोदी को फोन, शपथ ग्रहण समारोह के लिए किया आमंत्रित

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 28, 2019 01:34 IST2019-11-28T00:01:56+5:302019-11-28T01:34:56+5:30

Uddhav Thackeray: गुरुवार को महाराष्ट्र सीएम पद की शपथ लेने जा रहे उद्धव ठाकरे ने समारोह में आने के लिए पीएम मोदी को किया फोन

Maharashtra: Uddhav Thackeray Dials PM Modi to invite him to oath taking ceremony | महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने किया पीएम मोदी को फोन, शपथ ग्रहण समारोह के लिए किया आमंत्रित

उद्धव ठाकरे ने फोन करके पीएम मोदी को किया शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित

Highlightsउद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को किया फोन, शपथ ग्रहण के लिए किया आमंत्रितउद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को शिवाजी पार्क में लेंगे सीएम पद की शपथ

गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। 

इससे पहल उद्धव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रण पत्र भी भेज चुके थे।

एएनआई के मुताबिक, एनसीपी, शिवसेना, कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी के नेता के तौर पर गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेने जा रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार रात पीएम मोदी को फोन किया और उनसे बात की।

महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर बीजेपी के साथ अपना 30 साल पुराना गठबंधन तोड़ने के बाद से ये उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी से पहली बातचीत है।

इससे पहले इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के न आने की खबरों के बाद उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बुधवार रात दिल्ली जाकर खुद सोनिया और पूर्व प्राधनमंत्री मनमोहन सिंह को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया। 

बुधवार रात एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि नई सरकार में डिप्टी सीएम और डिप्टी स्पीकर पद एनसीपी को मिलेगा और स्पीकर पद कांग्रेस को मिलेगा।

Web Title: Maharashtra: Uddhav Thackeray Dials PM Modi to invite him to oath taking ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे