महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने किया पीएम मोदी को फोन, शपथ ग्रहण समारोह के लिए किया आमंत्रित
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 28, 2019 01:34 IST2019-11-28T00:01:56+5:302019-11-28T01:34:56+5:30
Uddhav Thackeray: गुरुवार को महाराष्ट्र सीएम पद की शपथ लेने जा रहे उद्धव ठाकरे ने समारोह में आने के लिए पीएम मोदी को किया फोन

उद्धव ठाकरे ने फोन करके पीएम मोदी को किया शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित
गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
इससे पहल उद्धव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रण पत्र भी भेज चुके थे।
एएनआई के मुताबिक, एनसीपी, शिवसेना, कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी के नेता के तौर पर गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेने जा रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार रात पीएम मोदी को फोन किया और उनसे बात की।
Uddhav Thackeray has talked to PM Narendra Modi over phone and invited him to tomorrow's oath taking ceremony. This was in addition to an invitation letter which was sent to PM Modi. #Maharashtrapic.twitter.com/q19CUDiXIr
— ANI (@ANI) November 27, 2019
महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर बीजेपी के साथ अपना 30 साल पुराना गठबंधन तोड़ने के बाद से ये उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी से पहली बातचीत है।
इससे पहले इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के न आने की खबरों के बाद उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बुधवार रात दिल्ली जाकर खुद सोनिया और पूर्व प्राधनमंत्री मनमोहन सिंह को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया।
बुधवार रात एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि नई सरकार में डिप्टी सीएम और डिप्टी स्पीकर पद एनसीपी को मिलेगा और स्पीकर पद कांग्रेस को मिलेगा।