महाराष्ट्र: अकोला के पारस में मंदिर के टिनशेड पर गिरा पेड़, 7 लोगों की मौत, कई घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 10, 2023 07:27 AM2023-04-10T07:27:44+5:302023-04-10T07:57:33+5:30

महाराष्ट्र के अकोला में रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। एक मंदिर में तूफान से नीम का भारी-भरकम पेड़ उखड़कर टीनशेड पर गिर गया। इससे उसके नीचे खड़े कई लोगों को चोटें आई। 7 लोगों की मौत हो गई।

Maharashtra: Tree fell on tinshed of temple in Paras, Akola, 7 people died, many injured | महाराष्ट्र: अकोला के पारस में मंदिर के टिनशेड पर गिरा पेड़, 7 लोगों की मौत, कई घायल

अकोला के पारस में मंदिर के टिनशेड पर गिरा पेड़

Highlights महाराष्ट्र के अकोला जिले के बालापुर तहसील के पारस गांव की घटना।आरती के दौरान तूफान से नीम का पेड़ उखड़कर मंदिर के टीनशेड पर गिरने से 7 लोगों की मौत।देर रात तक बचाव कार्य जारी था, गंभीर रूप से घायल लोगों को अकोला के सिविल अस्पताल भेजा गया है।

अकोला: महाराष्ट्र के अकोला जिले के बालापुर तहसील के पारस गांव के बाबूजी महाराज संस्थान में रविवार को आयोजित आरती के दौरान तूफान के साथ हुई बेमौसम बारिश से नीम का पेड़ उखड़कर टीनशेड पर गिर पड़ा। इसमें वहां मौजूद 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बालापुर के पुलिस निरीक्षक अनिल जुमले ने बताया कि पारस स्थिति बाबूजी महाराज संस्थान में हर रविवार को पूरे जिले से श्रद्धालु आते हैं। इस स्थान पर रात 10 बजे से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहते हैं।

कार्यक्रम की तैयारी में मंदिर के बगल के सभाकक्ष में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान शाम को मौसम बदल गया और तेज हवा चलने लगी। तेज हवा के साथ अचानत तूफान आने से मंदिर के पास का नीम का पेड़ सभा मंडप पर गिर गया। सभागृह में 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के साथ बालापुर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस और ग्रामिणों ने घायल श्रद्धालुओं को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। देर रात तक बचाव कार्य जारी था। घायलों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को अकोला के सिविल अस्पताल भेजा गया है।

Web Title: Maharashtra: Tree fell on tinshed of temple in Paras, Akola, 7 people died, many injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे