Aurangabad Train Accident: पैदल चलते-चलते पटरी पर थककर सो गए मजदूर, जानें कैसे हुआ औरंगाबाद रेल हादसा

By निखिल वर्मा | Updated: May 8, 2020 10:45 IST2020-05-08T10:43:23+5:302020-05-08T10:45:40+5:30

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन में सबसे ज्यादा तकलीफ प्रवासी मजदूरों को उठानी पड़ी है. बंद के दौरान जब प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौट रहे थे तो विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 51 श्रमिकों की मौत हो गई. वहीं आज एक मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई

Maharashtra: Train runs over migrant workers in Aurangabad 14 dead how Aurangabad rail accident happened | Aurangabad Train Accident: पैदल चलते-चलते पटरी पर थककर सो गए मजदूर, जानें कैसे हुआ औरंगाबाद रेल हादसा

औरंगाबाद रेल हादसे में घायल मजदूर (लोकमत फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच उद्योग-धंधे बंद होने की वजह से प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैंऔरंगाबाद रेल हादसे में मृतक मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और जालना में एक इस्पात फैक्ट्री में काम करते थे

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दिल दहला देने वाली रेल दुर्घटना हुई है। शुक्रवार (8 मई) सुबह औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे कम से कम 14 प्रवासी मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंद दिया। इस हादसे में चौदह मजदूरों के अलावा दो अन्य घायल हुए हैं। करमाड पुलिस थाने के तहत आने वाले क्षेत्र में सुबह सवा पांच बजे इस भीषण रेल हादसे के समय मजदूर पटरी पर सो रहे थे।

जानें कैसे हुआ औरंगाबाद रेल हादसा

मध्य महाराष्ट्र के जालना से भुसावल की ओर पैदल जा रहे मजदूर अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश लौट रहे थे। प्रवासी मजदूर रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे। जालना से आ रही मालगाड़ी पटरियों पर सो रहे इन मजदूरों पर चढ़ गई। 

पुलिस अधिकारी संतोष खेतमलास ने बताया, ‘‘जालना में एक इस्पात फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर गत रात पैदल ही अपने गृह राज्य की ओर निकल पड़े थे। वे करमाड तक आए और थककर पटरियों पर सो गए।’’ उन्होंने बताया कि इस हादसे में 14 मजूदरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। इस समूह के साथ चल रहे तीन मजदूर जीवित बच गए क्योंकि वे रेल की पटरियों से कुछ दूरी पर सो रहे थे। 

शिवराज सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन दुर्घटना में 14 प्रवासी मजदूरों की मौत पर शुक्रवार को दुख जताया और रेल मंत्री पीयूष गोयल से त्वरित जांच और उचित व्यवस्था की मांग की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से हरेक मृतक श्रमिक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी मजदूरों की मौत पर शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन दुर्घटना में 14 प्रवासी मजदूरों की मौत पर शुक्रवार को दुख जताया। उन्होंने कहा कि हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल दुर्घटना में लोगों के मारे जाने से बहुत दुखी हूं। रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और वह स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं।’’

Web Title: Maharashtra: Train runs over migrant workers in Aurangabad 14 dead how Aurangabad rail accident happened

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे