Maharashtra: नागपुर में बड़ा रेल हादसा टला, ट्रेन पटरी से उतरी, यात्री सलामत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 18, 2020 14:19 IST2020-03-18T14:19:23+5:302020-03-18T14:19:23+5:30

महाराष्ट्र के नागपुर के बुटीबोरी में ट्रेन पटरी से उतरी
Highlightsमहाराष्ट्र के नागपुर के बुटीबोरी में ट्रेन पटरी से उतरी, टला बड़ा हादसा, यात्रियों को मुहैया कराई गई बसहादसा किसकी लापरवाही से हुआ इसके बारे में संबंधित अधिकारी जांच में जुट गए हैं
नागपुरःमहाराष्ट्र के नागपुर में बुधवार की सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया। नागपुर के बुटीबोरी में एक ट्रेन पटरी से उतर गई। घटना सुबह तकरीबन 10:00 बजे की है। हैदराबाद रक्सौल ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। यह घटना डाउनलाइन सिग्नल के पास हुई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पटरी से उतरी बोगी के यात्रियों को बस से नागपुर लाया गया। यहां उन्हें नाश्ता दिया गया।
हादसा किसकी लापरवाही से हुआ इसके बारे में संबंधित अधिकारी जांच में जुट गए हैं। हादसे के बाद डाउनलाइन पर सिग्नल डाउन होने की वजह ट्रेन यातायात कुछ देरी के लिए बाधित रहा। ट्रेन को पटरी पर लाने के बाद उस ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही शुरू हो सकी।