लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र से आया दिल दहलाने वाला वीडियो, कार की बोनट पर फंसे यातायात पुलिसकर्मी को शख्स ने 20 किलोमीटर तक घसीटा

By भाषा | Updated: April 16, 2023 11:45 IST

नवी मुंबई शहर में एक शख्स को यातायात पुलिस कर्मी को कार की बोनट पर 20 किमी तक घसीटने का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार चालक ने कथित रूप से मादक पदार्थ का सेवन किया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देनवी मुंबई शहर में यातायात पुलिस कर्मी को शख्स ने कार की बोनट पर 20 किमी तक घसीटा।घटना शनिवार दोपहर डेढ़ बजे वाशी इलाके में हुई, चालक ने नशीली पदार्थों का सेवन किया हुआ था।गिरफ्तार चालक की पहचान 22 वर्षीय आदित्य बेम्बडे के तौर पर हुई है।

ठाणे: महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में यातायात पुलिस कर्मी ने एक कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने उसे कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे कर्मी कार के बोनट पर फंस गया और करीब 20 किलोमीटर तक घसीटता चला गया।

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चालक ने कथित रूप से मादक पदार्थ का सेवन किया था। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना शनिवार दोपहर डेढ़ बजे वाशी इलाके में हुई, जब 37 वर्षीय पुलिस नाइक सिद्देश्वर माली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा बंदोबस्त ड्यूटी पर थे।

पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान 22 वर्षीय आदित्य बेम्बडे के तौर पर हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बेम्बडे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत हत्या की कोशिश समेत अन्य संबंधित धाराओं और स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वाशी थाने के एक अधिकारी के अनुसार, माली कोपरखैरणे-वाशी मार्ग पर ड्यूटी पर थे, जब उन्होंने और एक अन्य यातायात पुलिस कर्मी ने इस शक में कार को रोकने की कोशिश की कि उसके चालक ने मादक पदार्थ का सेवन किया हुआ है। प्राथमिकी में कहा गया है कि दो यातायात पुलिस कर्मियों ने कार के चालक की जांच करने की कोशिश की, लेकिन उसने माली पर कथित रूप से कार चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे वह गाड़ी के बोनट पर फंस गए।

प्राथमिकी के मुताबिक, माली बोनट पर खतरनाक तरीके से फंस गए और उन्होंने अपने हाथों से गाड़ी को पकड़ लिया। इसमें कहा गया है कि आरोपी गाड़ी को रोकने के बजाय उसे मौके से 20 किलोमीटर दूर गव्हन फाटा तक ले गया। अधिकारी ने बताया कि उसने तेजी से कार चलाई और बाद में यातायात कर्मी वाहन से गिर गया।

पुलिस के अनुसार, बाद में कुछ अन्य पुलिस कर्मियों ने कार चालक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, चालक की मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि उसने मादक पदार्थ का सेवन कर रखा था। 

टॅग्स :मुंबईमहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की