महाराष्ट्रः आज तीनों पार्टियों से सिर्फ 2-2 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ, उपमुख्यमंत्री के सवाल पर अजित पवार ने दिया ये जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2019 14:59 IST2019-11-28T14:55:46+5:302019-11-28T14:59:28+5:30

‘महा विकास आघाड़ी’ के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि राज्य कैबिनेट मंत्रियों की घोषणा बाद में की जाएगी। गुरुवार को तीनों पार्टियों के सिर्फ दो-दो नेता मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इस बीच अजित पवार ने स्पष्ट किया है कि वो आज शपथ ग्रहण नहीं कर रहे हैं।

Maharashtra: Today only 2-2 leaders from all three parties will take oath for the post of minister, Ajit Pawar gave this answer on the question of Deputy Chief Minister | महाराष्ट्रः आज तीनों पार्टियों से सिर्फ 2-2 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ, उपमुख्यमंत्री के सवाल पर अजित पवार ने दिया ये जवाब

महाराष्ट्रः आज तीनों पार्टियों से सिर्फ 2-2 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ, उपमुख्यमंत्री के सवाल पर अजित पवार ने दिया ये जवाब

Highlightsइस बीच अजित पवार ने स्पष्ट किया है कि वो आज शपथ ग्रहण नहीं कर रहे हैं।उपमुख्यमंत्री पद के सवाल पर पवार ने कहा कि अभी तक फैसला नहीं किया गया है।

‘महा विकास आघाड़ी’ के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि राज्य कैबिनेट मंत्रियों की घोषणा बाद में की जाएगी। गुरुवार को तीनों पार्टियों के सिर्फ दो-दो नेता मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इस बीच अजित पवार ने स्पष्ट किया है कि वो आज शपथ ग्रहण नहीं कर रहे हैं।

अजित पवार ने बताया कि आज शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के दो-दो नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। उपमुख्यमंत्री पद के सवाल पर पवार ने कहा कि अभी तक फैसला नहीं किया गया है। अजित ने बुधवार शाम शरद पवार के साथ करीब 1 घंटे बैठक की थी। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मुंबई के दादर इलाके के शिवाजी पार्क में आज शाम 6.40 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

वह मनोहर जोशी और नारायण राणे के बाद इस पद पर काबिज होने वाले शिवसेना के तीसरे नेता हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित होने के एक महीने बाद ठाकरे (59) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

आज इन नेताओं के शपथ लेने की संभावनाः-

एनसीपी- जयंत पाटिल और छगन भुजबल

शिवसेना- सुभाष देसाई, एकनाथ सिंघ

कांग्रेस- बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार में राकांपा को उपमुख्यमंत्री का पद मिलेगा। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के ‘महा विकास आघाड़ी’ की बैठक के बाद पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद मिलेगा जबकि राकांपा को विधानसभा के उपाध्यक्ष का पद मिलेगा।

Web Title: Maharashtra: Today only 2-2 leaders from all three parties will take oath for the post of minister, Ajit Pawar gave this answer on the question of Deputy Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे