महाराष्ट्र: आज कोरोना संक्रमण के 2940 नए मामले आए सामने, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 44582

By अनुराग आनंद | Published: May 22, 2020 08:27 PM2020-05-22T20:27:42+5:302020-05-22T20:27:42+5:30

मुंबई के धारावी में आज कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए हैं।

Maharashtra: Today 2940 new cases of corona infection were reported, the total number of infected in the state was 44582 | महाराष्ट्र: आज कोरोना संक्रमण के 2940 नए मामले आए सामने, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 44582

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsधारावी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,478 हो गई है।मुंबई में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 57 है।

मुंबई: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में से एक है। आज (शुक्रवार) महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2940 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 44,582 हो गई है। इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी ने दी है। 

इसके अलावा, मुंबई के धारावी में आज कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए हैं। धारावी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,478 हो गई है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 57 है। इस बात की जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने दी है।

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण का निजी और धर्मार्थ अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए प्रति दिन शुल्क को लेकर तीन स्लैब जारी की हैं और सरकार ने इन अस्पतालों में 80 प्रतिशत बेड के लिए दरों को विनियमित करने का निर्णय लिया है। महाराष्ट्र में गैर-सरकारी स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं को अधिकतम रोगियों को भर्ती करने को कहा गया है जो उपलब्ध बेड में से 80 फीसदी बेड पर इन्हें भर्ती करेंगे और इसकी दरें सरकार की ओर से स्वीकृत की जाएंगी।

राज्य सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, शुल्क विनिमयन का फैसला निजी और धर्मार्थ अस्पतालों के पृथक और गैर पृथक बेड पर लागू होगा। इसका मतलब है कि किसी भी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के पास उपलब्ध पृथक और गैर-पृथक वार्ड में 80 प्रतिशत बेड राज्य सरकार या नगरपालिका आयुक्त या जिला कलेक्टर द्वारा विनियमित किए जाएंगे।

सरकारी अधिसूचना के मुताबिक, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता 20 प्रतिशत बेड पर अपनी दरों के हिसाब से शुल्क वसूल सकते हैं। यह दिशा-निर्देश 31 अगस्त तक लागू रहेंगे।

बता दें कि मुंबई के धारावी में भी संक्रमितों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है, वीरवार को 47 नये मामले सामने आये। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार संक्रमितों की संख्‍या 1425 तक पहुंच गयी है, एक अच्‍छी बात ये रही कि वीरवार को इस संक्रमण से किसी की जान नहीं गयी।

महाराष्ट्र के ठाणे में तैनात एक 45 वर्षीय महिला कॉन्स्टेबल की वीरवार को मौत हो गयी। ठाणे सिटी पुलिस के अनुसार वह पहली महिला पुलिसकर्मी हैं जिनकी मृत्यु कोरोनावायरस के कारण हुई है। बता दें कि महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,345 नये मामले सामने आये और 64 संक्रमितों की मौत हुईं।

Web Title: Maharashtra: Today 2940 new cases of corona infection were reported, the total number of infected in the state was 44582

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे