महाराष्ट्र: ठाणे के भिवंडी में चोर की हत्या करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 5, 2020 17:38 IST2020-11-05T17:38:56+5:302020-11-05T17:38:56+5:30

Maharashtra: Three arrested for killing a thief in Bhiwandi, Thane | महाराष्ट्र: ठाणे के भिवंडी में चोर की हत्या करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

महाराष्ट्र: ठाणे के भिवंडी में चोर की हत्या करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

ठाणे, पांच नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी उपनगर में तीन लोगों को कथित तौर पर एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जिसने एक रेस्टोरेंट में घुसकर उनके मोबाइल फोन चुराए थे।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

नारपोली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मालोजी शिंदे ने कहा कि शमशीद्दीन आसिफ शेख और उसके एक साथी ने बुधवार तड़के बालाजी नगर में स्थित एक रेस्टोरेंट में घुसकर सोये हुए कर्मचारियों के मोबाइल फोन चुरा लिए थे।

शिंदे ने कहा कि शोर सुनाई देने पर कर्मचारी उठ गए और अपना फोन वापस मांगने लगे।

उन्होंने कहा कि फोन वापस न देने पर कर्मचारियों ने शेख पर नुकीले हथियारों से हमला किया।

अधिकारी ने कहा कि शेख की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी भाग निकला।

उन्होंने कहा कि हत्या के आरोप में अशरफ इदरीस खान (25), सुरेश जयकिशन वर्मा (28) और अजय अंबिका प्रसाद वर्मा (30) को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने कहा कि इस वारदात के संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Web Title: Maharashtra: Three arrested for killing a thief in Bhiwandi, Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे