Maharashtra: एकनाथ शिंदे के नए कैबिनेट में 45 मंत्री होंगे शामिल, बीजेपी के 25 और शिंदे गुट के हो सकते हैं 13, जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 7, 2022 05:40 PM2022-07-07T17:40:55+5:302022-07-07T18:26:05+5:30

Maharashtra: शिंदे सेना और भाजपा के बीच फार्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शिवसेना को हर तीन विधायकों पर एक मंत्रालय मिलेगा और बीजेपी को हर चार विधायकों के लिए एक पद मिलेगा।

Maharashtra Team eknath Shinde new cabinet 25 ministers will BJP, 13 Eknath Shinde's Shiv Sena Sources | Maharashtra: एकनाथ शिंदे के नए कैबिनेट में 45 मंत्री होंगे शामिल, बीजेपी के 25 और शिंदे गुट के हो सकते हैं 13, जानें सबकुछ

नए मंत्रिमंडल में भाजपा के 25, एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 13 मंत्री होंगे। बाकी स्वतंत्र होंगे।

Highlightsएकनाथ शिंदे ने सचिवालय (मंत्रालय) में आधिकारिक रूप से अपना पदभार संभाल लिया। बाल ठाकरे की एक बड़ी तस्वीर और उसके बगल में शिंदे के राजनीतिक गुरु आनंद दिघे की तस्वीर लगी थी। मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. बी. आर. आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे  के नए कैबिनेट में 45 मंत्री हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि नए मंत्रिमंडल में भाजपा के 25, एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 13 मंत्री होंगे। बाकी स्वतंत्र होंगे। मुख्यमंत्री और उनके उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के अलावा अधिकांश मंत्री नए होंगे।

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अगले महाराष्ट्र चुनाव से पहले नए चेहरों को परखना चाहती है। 58 वर्षीय एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में तख्तापलट का नेतृत्व करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता संभाली थी, जिसने पिछली उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार को गिरा दिया था।

देवेंद्र फड़नवीस उनके डिप्टी के रूप में शामिल हुए थे। सूत्रों का कहना है कि शिंदे सेना और भाजपा के बीच फार्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शिवसेना को हर तीन विधायकों पर एक मंत्रालय मिलेगा और बीजेपी को हर चार विधायकों के लिए एक पद मिलेगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘मंत्रालय’ में संभाला कार्यभार  

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय (मंत्रालय) में आधिकारिक रूप से अपना पदभार संभाल लिया। शिंदे के कार्यभार संभालने से पहले भव्य तरीके से सजाए गए उनके कार्यालय में पूजा की गई। उनके कक्ष में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की एक बड़ी तस्वीर और उसके बगल में शिंदे के राजनीतिक गुरु आनंद दिघे की तस्वीर लगी थी।

सचिवालय भवन में प्रवेश करते ही शिंदे ने मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. बी. आर. आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। शिंदे के नेतृत्व वाले विधायकों के गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने संवाददाताओं से कहा कि बाल ठाकरे किसी की संपत्ति नहीं हैं। केसरकर से जब शिंदे समूह द्वारा शिवसेना संस्थापक के नाम और तस्वीर के इस्तेमाल पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट की आपत्ति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘बालासाहेब का संबंध संपूर्ण राज्य से है और इस तथ्य को कोई नहीं बदल सकता।’’

शिवसेना सांसद संजय राउत पर निशाना साधते हुए केसरकर ने कहा, ‘‘राउत शरद पवार (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख) के करीबी हैं, मैं उद्धव जी के बारे में नहीं जानता। जब मुझे एहसास हुआ कि शिवसेना को महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो मैंने उद्धव जी को समझाने की कोशिश की थी। मैं कभी मंत्री पद के लिए उनसे नहीं मिला।’’

केसरकर ने कहा, ‘‘2014 में उन्होंने मुझसे कहा था कि वह मुझे कैबिनेट मंत्री नहीं बना सकते क्योंकि उन्हें बालासाहेब के साथ काम करने वाले शिवसेना नेताओं को पहली प्राथमिकता देनी थी। इसलिए मैं उद्धव जी का सम्मान करता हूं।’’

केसरकर ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की ओर से लोकसभा में पार्टी की मुख्य सचेतक भावना गवली को हटाने के फैसले की भी आलोचना की। गवली के स्थान पर राजन विचारे को पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के कृत्य से आप महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। वह पांच बार की सांसद हैं, जिन्होंने हमेशा शिवसेना का झंडा ऊंचा रखा है।’’

Web Title: Maharashtra Team eknath Shinde new cabinet 25 ministers will BJP, 13 Eknath Shinde's Shiv Sena Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे