महाराष्ट्र: पुनर्वास के लिए गिराए जाने के पांच साल बाद झुग्गी में रहनेवाले लोग अपना घर बेच सकते हैं

By भाषा | Updated: November 6, 2021 17:20 IST2021-11-06T17:20:40+5:302021-11-06T17:20:40+5:30

Maharashtra: Slum dwellers can sell their homes five years after being demolished for rehabilitation | महाराष्ट्र: पुनर्वास के लिए गिराए जाने के पांच साल बाद झुग्गी में रहनेवाले लोग अपना घर बेच सकते हैं

महाराष्ट्र: पुनर्वास के लिए गिराए जाने के पांच साल बाद झुग्गी में रहनेवाले लोग अपना घर बेच सकते हैं

ठाणे, छह नवंबर महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाड ने कहा कि झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) द्वारा पुनर्वास के लिए गिराए जाने के पांच साल बाद लोग अब अपना घर बेच सकते हैं। पहले इमारत के निर्माण के बाद 10 साल तक इसके लिए इंतजार करना पड़ता था।

शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में अव्हाड ने कहा कि लोग अपना घर एसआरए की अनुमति से बेच सकते हैं। उन्हें इसके लिए इमारत के निर्माण के पूरा होने का इंतजार होने करने की जरूरत नहीं है। इससे पहले लोग इमारत के पूरा होने के 10 साल बाद ही अपना मकान बेच सकते थे और अब वे एसआरए की अनुमति से पुनर्वास के लिए इमारत ढहाए जाने के पांच साल बाद ही ऐसा कर सकते हैं।

मंत्री ने कहा कि उनकी अध्यक्षता वाली एक समिति ने यह निर्णय लिया, जिसे राकांपा प्रमुख शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मंजूरी मिल गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Slum dwellers can sell their homes five years after being demolished for rehabilitation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे