महाराष्ट्र: विदर्भ में भारी बारिश के बीच छह लोग पानी में डूबे

By भाषा | Updated: September 7, 2021 20:05 IST2021-09-07T20:05:55+5:302021-09-07T20:05:55+5:30

Maharashtra: Six people submerged in water amid heavy rains in Vidarbha | महाराष्ट्र: विदर्भ में भारी बारिश के बीच छह लोग पानी में डूबे

महाराष्ट्र: विदर्भ में भारी बारिश के बीच छह लोग पानी में डूबे

गोंडिया/यवतमाल, सात सितंबर महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के गोंडिया और यवतमाल जिलों में भारी बारिश के बीच मंगलवार को आई बाढ़ में छह लोग बह गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गोंडिया जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राजन चौबे ने कहा कि आठ से 10 लोगों का एक समूह अमगांव तहसील में बाग नदी में स्नान करने के लिए धुबड़ घाट इलाके में गया था, जहां दोपहर के समय उनमें से चार लोग तेज धारा में बह गए।

अधिकारी ने कहा कि एक बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसे बाद में खराब रोशनी के कारण रोक दिया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि यवतमाल में डिग्रास रोड पर वसंत नगर में इसी तरह की एक घटना में पानी से लबालब पुल को पार करने की कोशिश में दो लोग बह गए।

उन्होंने कहा कि पीड़ितों में से एक की पहचान ज्ञानेश्वर यादव के रूप में हुई है।

यवतमाल और गोंडिया जिलों सहित विदर्भ के कुछ हिस्सों में सोमवार रात से गरज के साथ छींटे और भारी से हल्की बारिश होने की सूचना मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Six people submerged in water amid heavy rains in Vidarbha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे