महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में मुठभेड़ में 6 और नक्सली ढेर, दो दिन में 22 मरे
By स्वाति सिंह | Updated: April 24, 2018 00:28 IST2018-04-24T00:28:38+5:302018-04-24T00:28:38+5:30
पुलिस महानिरीक्षक ( नक्सल विरोधी अभियान ) शरद शेलार ने बताया कि मुठभेड़ जिले के जिमालगट्टा इलाके में राजाराम खांदला जंगल में हुई।

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में मुठभेड़ में 6 और नक्सली ढेर, दो दिन में 22 मरे
नागपुर, 23 अप्रैल: पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार शाम को हुई मुठभेड़ में लगभग 6 नक्सली मारे गए। इससे पहले रविवार को कारनासुर जंगल में सुरक्षा बलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया था। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस महानिरीक्षक ( नक्सल विरोधी अभियान ) शरद शेलार ने बताया कि मुठभेड़ जिले के जिमालगट्टा इलाके में राजाराम खांदला जंगल में हुई। इस अभियान में जिला पुलिस के विशिष्ट सी-60 कमांडो शामिल थे। शेलार के मुताबिक कम से लगभग 6 नक्सली मारे गए। उन्होंने बताया कि कल के मुठभेड़ स्थल से और नक्सलियों के शव बरामद होंगे। अभी तक 16 शव बरामद हुए हैं। इनमें से 11 की पहचान कर ली गई है।
बता दें, महाराष्ट्र पुलिस राज्य के इस नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस इलाके में ग्रामीणों और नक्सलियों के बीच अक्सर संघर्ष की खबरें आती हैं इसलिए इलाके से नक्सलियों की सफाई के लिए पुलिस की तरफ से मुठभेड़ जारी है। इधर, छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित सुकमा जिले के घने जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी शहीद हो गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक (दक्षिण बस्तर) सुंदरराज पी ने बताया कि सीआरपीएफ की टीमें शुक्रवार रात किस्ताराम थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थीं। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हुई।