ऑड-ईवन में लुका-छिपी खेल रहे दुकानदार!, बंद का दिन होने पर भी खुल रहीं कुछ दुकानें; महापालिका को बरतनी होगी थोड़ी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 11, 2020 04:58 IST2020-06-11T04:58:33+5:302020-06-11T04:58:33+5:30
अनलॉक-1 के तहत धीरे-धीरे जनजीवन को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. उस प्रक्रिया के तहत 5 जून से बाजार खोलने का आदेश जारी किया गया. इस आदेश में 'ऑड-ईवन' फार्मूले पर अमल की शर्त रखी गई. अकोला महानगर पालिका प्रशासन ने शहर से 40 से ज्यादा बाजार इलाकों की सूची के अनुरूप ऑड-ईवन का नियोजन किया.

अकोला महानगर पालिका प्रशासन ने शहर से 40 से ज्यादा बाजार इलाकों की सूची के अनुरूप ऑड-ईवन का नियोजन किया.
अकोला: बाजार इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की दृष्टि से ऑड-ईवन फार्मूले के अनुरूप दुकानें खोलने का आदेश दिया गया है. शुरुआती दो दिनों तक हुई अनदेखी के चलते उसे रोकने के लिए जुर्माने और दुकान सील करने का आदेश जारी किया गया. उसके बावजूद अब भी बाजार में दुकानदार ऑड-ईवन फार्मूले को ठेंगा दिखाकर लुका-छिपी खेल रहे हैं. उस पर रोक के लिए महापालिका प्रशासन की ओर से सख्ती बरतने की जरूरत महसूस की जा रही है.
ढाई महीनों तक कोरोना संक्रमण ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया. सब कुछ ठप रहा. अनलॉक-1 के तहत धीरे-धीरे जनजीवन को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. उस प्रक्रिया के तहत 5 जून से बाजार खोलने का आदेश जारी किया गया. इस आदेश में 'ऑड-ईवन' फार्मूले पर अमल की शर्त रखी गई. अकोला महानगर पालिका प्रशासन ने शहर से 40 से ज्यादा बाजार इलाकों की सूची के अनुरूप ऑड-ईवन का नियोजन किया.
उसे सार्वजनिक भी किया गया लेकिन दो दिनों तक दुकानदारों ने उसकी अनदेखी की. आखिरकार मनपा आयुक्त संजय कापड़णीस ने ऑड-ईवन की पहली बार अनदेखी होने पर 5 हजार रुपए जुर्माना और दूसरी बार अवहेलना होने पर संक्रमण खत्म होने तक दुकान सील करने का आदेश जारी किया.
इस आदेश का बाजार में काफी असर तो है, उसके बावजूद अब भी कई दुकानदार ऑड-ईवन की अनदेखी कर दुकान खोल रहे हैं. इस कारण बंद दुकानों के सामने वाहनों की पार्किंग के निर्देश का भी पालन नहीं हो पा रहा है. कुछ दुकानदारों की मनमानी के कारण, दूसरे भी नियम की अनदेखी कर रहे हैं. स्थिति नियंत्रित करने के लिए मनपा प्रशासन से सख्ती बरतने की उम्मीद की जा रही है.