सीएम पद को लेकर छिड़े गतिरोध के बीच शिवसेना ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- कुछ तत्व विधायकों को धन का लालच दे रहे हैं

By भाषा | Updated: November 7, 2019 16:17 IST2019-11-07T16:17:39+5:302019-11-07T16:17:39+5:30

शिवसेना ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘हमारे भी खिड़की-दरवाजे खुले हैं। अच्छी हवा बह रही है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करने के लिए सावधानी बरत रहे हैं कि ताजी हवा के साथ कीट-पतंगे भीतर न आएं।’’

Maharashtra: Shiv Sena targets BJP's small allies over meeting with Governor | सीएम पद को लेकर छिड़े गतिरोध के बीच शिवसेना ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- कुछ तत्व विधायकों को धन का लालच दे रहे हैं

File: Photo

Highlightsशिवसेना ने भाजपा के छोटे सहयोगी दलों पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से हाल में मुलाकात करने को लेकर बृहस्पतिवार को निशाना साधा। शिवसेना ने अपने ‘मुखपत्र’ सामना में दावा किया कि इन छोटे सहयोगियों के पास विधायक भी नहीं हैं और वे राज्य को लेकर नहीं, बल्कि नयी सरकार में अपनी स्थिति को लेकर चिंतित हैं।

शिवसेना ने भाजपा के छोटे सहयोगी दलों पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से हाल में मुलाकात करने को लेकर बृहस्पतिवार को निशाना साधा। शिवसेना ने अपने ‘मुखपत्र’ सामना में दावा किया कि इन छोटे सहयोगियों के पास विधायक भी नहीं हैं और वे राज्य को लेकर नहीं, बल्कि नयी सरकार में अपनी स्थिति को लेकर चिंतित हैं। इसने यह भी दावा किया कि ‘‘कुछ तत्व’’ विधायकों को धन का लालच दे रहे हैं।

पार्टी ने दोहराया कि राज्य के लोग चाहते हैं कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से बने। ‘महायुति’ में भाजपा और शिवसेना के अलावा आरपीआई(ए) और राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) भी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री एवं आरपीआई (ए) प्रमुख रामदास अठावले और राज्य सरकार में मंत्री एवं आरएसपी नेता महादेव जानकर ने पिछले सप्ताह कोश्यारी से मुलाकात की थी और उनसे सरकार गठन के लिए सबसे बड़ी एकल पार्टी भाजपा को आमंत्रित करने की अपील की थी।

शिवसेना ने कहा, ‘‘इन नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार गठन पर चिंता व्यक्त की। यह चिंता राज्य के बारे में नहीं है, बल्कि वे अगली सरकार में अपनी स्थिति को लेकर चिंतित हैं।’’ इसने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की हिंदुत्व विचारधारा से कोई जुड़ाव न रखने वाले ‘‘कुछ तत्व’’ नवनिर्वाचित विधायकों को धन का लालच देने की कोशिश कर रहे हैं।

पार्टी ने कहा, ‘‘हम यह दावा नहीं करते कि यह सब भाजपा या मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से हो रहा है।’’ शिवसेना ने निवर्तमान मंत्री एवं भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार पर उनके इस बयान को लेकर निशाना साधा कि राज्य को जल्द ही ‘‘खुशखबरी’’ मिलेगी तथा भाजपा के द्वार वार्ता के लिए हमेशा खुले हैं।

पार्टी ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘हमारे भी खिड़की-दरवाजे खुले हैं। अच्छी हवा बह रही है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करने के लिए सावधानी बरत रहे हैं कि ताजी हवा के साथ कीट-पतंगे भीतर न आएं।’’

Web Title: Maharashtra: Shiv Sena targets BJP's small allies over meeting with Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे