महाराष्ट्र: शिवसेना ने शुरू की एनसीपी से चर्चा, संजय राउत ने शरद पवार से मुलाकात के बाद कहा, 'वह राजनीति हालातों से चिंतित'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 6, 2019 15:26 IST2019-11-06T11:40:11+5:302019-11-06T15:26:42+5:30

Maharashtra: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की

Maharashtra: Shiv Sena Sanjay Raut Meets NCP Chief Sharad Pawar, Congress Ahmed Patel met Nitin Gadkari | महाराष्ट्र: शिवसेना ने शुरू की एनसीपी से चर्चा, संजय राउत ने शरद पवार से मुलाकात के बाद कहा, 'वह राजनीति हालातों से चिंतित'

शिवसेना नेता संजय राउत ने की शरद पवार से मुलाकात

Highlightsशिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शरद पवार राजनीतिक हालातों से चिंतितकांग्रेसी अहमद पटेल ने नितिन गडकरी से मुलाकात को बताया किसानों से जुड़ा मुद्दा

महाराष्ट्र में नई सरकार गठन को लेकर बढ़ती हुई सरगर्मियों के बीच बुधवार को जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता नितिन गडकरी से मुलाकात की, तो वहीं बीजेपी के साथ सहमति न बना पाने वाली शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की।

हालांकि नितिन गडकरी से हुई मुलाकात को पटेल ने राजनीतिक न बताते हुए किसानों के मुद्दे से जुड़ा हुआ बताया। 

संजय राउत ने की शरद पवार से मुलाकात

वहीं बीजेपी के साथ सरकार गठन को लेकर अब तक बात न बन पाने के बाद शिवेसना नेता संजय राउत बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिले। इस मुलाकात के बाद राउत ने कहा, 'वह राज्य और देश के के एक वरिष्ठ नेता हैं। वह महाराष्ट्र के वर्तमान राजनीतिक हालातों से चिंतित हैं। हमारे बीच संक्षिप्त चर्चा हुई।'

सीएम पद को लेकर अटका है बीजेपी-शिवसेना के बीच मामला

महाराष्ट्र में नई सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच सहमति नहीं बन पाई है। 24 अक्टूबर को आए चुनाव नतीजों के बाद से ही शिवसेना बीजेपी से चुनाव पूर्व किए 50: 50 फॉर्मले के तहत दोनों पार्टियों के लिए ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पद की मांग पर अड़ी है। 

उधर बीजेपी ने साफ कह दिया है कि शिवसेना से ऐसी कोई मांग नहीं की गई थी और देवेंद्र फड़नवीस ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। 

बीजेपी शिवसेना को मनाने की कोशिशों में उसे कई नए ऑफर दे चुकी है, लेकिन अपने रुख पर कायम शिवसेना ने स्पष्ट कह दिया है कि जब पहले ही सबकुछ तय हो चुका था और अब नए प्रस्ताव पर समय क्यों बर्बाद करें।

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 24 अक्टूबर को आए नतीजों में बीजेपी ने 105 जबकि शिवसेना को 56 सीटें जीती हैं। 

Web Title: Maharashtra: Shiv Sena Sanjay Raut Meets NCP Chief Sharad Pawar, Congress Ahmed Patel met Nitin Gadkari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे