महाराष्ट्र: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले आदित्य ठाकरे और शिवसेना नेता, रखी ये मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 31, 2019 19:14 IST2019-10-31T14:18:56+5:302019-10-31T19:14:19+5:30

Maharashtra Shiv Sena MLA to meet Governor Bhagat Singh Koshyari live update | महाराष्ट्र: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले आदित्य ठाकरे और शिवसेना नेता, रखी ये मांग

राज्यपाल कोश्यारी से मिलने के बाद आदित्य ठाकरे (फोटो-एएनआई)

Highlights महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे को गुरुवार को सदन में शिवसेना का नेता चुना गया उद्धव ठाकरे अपने बेटे को शिवसेना विधायक दल का प्रमुख बनाए जाने के इच्छुक नहीं थे

शिवसेना ने गुरुवार को एक बैठक में अपने विधायक दल का नेता चुन लिया। एकनाथ शिंदे को एक बार फिर शिवसेना विधायक दल का नेता चुना गया है। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी जुबानी जंग के बीच उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुए एक बैठक में ये फैसला लिया गया।

इस बीच सभी की नजर शिवसेना के विधायकों के राज्यपाल से होने वाली मुलाकात पर टिक गई। शाम करीब 6.15 बजे शिवसेना के कई बड़े नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंचे। बीजेपी से चल रही तनातनी के बीच इस मुलाकात पर सभी की नजर थी। राज्यपाल से मिलकर बाहर आने के बाद आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने बारिश में नुकसान झेल रहे किसानों और मछुआरों के लिए मदद की मांग रखी है।

31 Oct, 19 : 07:08 PM

राज्यपाल से मिलने के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, 'हमने किसानों और मछुआरों को मदद देने की मांग की है जिनका हाल में बारिश में काफी नुकसान हुआ था। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया है कि वे खुद केंद्र से इस संबंध में बात करेंगे।' 



 

31 Oct, 19 : 06:38 PM


मुंबई: शिवसेना के नेता राज भवन में राज्यपाल से मिले। 



 

31 Oct, 19 : 06:13 PM


मुंबई: शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे भी राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। 



 

31 Oct, 19 : 06:07 PM

मुंबई: शिव सेना के नेता राज्यपाल से मिलने पहुंचे। आदित्य ठाकरे, रामदास कदम आदि मौजूद। 



 

31 Oct, 19 : 03:08 PM

राज्यपाल से मिलेंगे आदित्य ठाकरे समेत शिवसेना नेता

आदित्य ठाकरे समेत शिवसेना नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने गुरुवार को राजभवन जाएगा। शिवसेना के एक नेता ने बताया कि मुलाकात अपराह्न साढ़े तीन बजे होगी। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल, असमय वर्षा से हुए किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए तुरंत मुआवजा दिए जाने की मांग करेगा। प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल होंगे, जिन्हें आज विधानसभा में पार्टी का नेता चुना गया है।

31 Oct, 19 : 02:56 PM

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, सूखे के मुद्दे पर राज्यपाल से होगी मुलाकात

31 Oct, 19 : 02:45 PM

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, राज्यपाल से शाम 6.15 बजे होगी मुलाकात

31 Oct, 19 : 02:43 PM

उद्धव ठाकरे नहीं चाहते थे कि बेटा आदित्य बने विधायक दल का नेता

महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे को गुरुवार को सदन में शिवसेना का नेता चुना गया। उनके नाम का प्रस्ताव पार्टी नेता आदित्य ठाकरे ने रखा। खुद ठाकरे का नाम भी इस पद के लिये चर्चा में था। दादर इलाके में स्थित पार्टी दफ्तर ‘सेना भवन’ में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में शिंदे के नाम की घोषणा की गई। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी प्रमुख और आदित्य के पिता उद्धव ठाकरे अपने बेटे को शिवसेना विधायक दल का प्रमुख बनाए जाने के इच्छुक नहीं थे।

31 Oct, 19 : 02:33 PM

इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने कहा कि महाराष्ट्र में जनता ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत दिया है और जल्द ही उसकी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार निश्चित रूप से पांच साल रहेगी। 
 

31 Oct, 19 : 02:21 PM

राज्यपाल से 3.30 बजे मिलने जाएंगे शिवसेना नेता, न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आदित्य ठाकरे, एकनाथ शिंदे, दिवाकर रावत और सुभाष देसाई राज्यपाल से मिलने वाले नेताओं में शामिल हैं। 


English summary :
Shiv Sena on Thursday elected its Legislature Party leader in a meeting. Eknath Shinde has once again been elected the leader of the Shiv Sena Legislative Party. The decision was taken in a meeting Uddhav Thackeray also there.


Web Title: Maharashtra Shiv Sena MLA to meet Governor Bhagat Singh Koshyari live update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे