लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: NCP में मचे घमासान के बीच आज शरद पवार कराड में करेंगे जनसभा संबोधित

By अंजली चौहान | Updated: July 3, 2023 10:09 IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड शहर का दौरा करेंगे और एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देकराड में आज शरद पवार जनसभा को संबोधित करेंगे अजीत पवार के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद ये रांकपा प्रमुख की पहली जनसभा है अजीत पवार और उनके साथ आठ विधायकों ने रांकपा छोड़ शिंदे शिवसेना का हाथ थाम लिया है

मुंबई:महाराष्ट्र की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के भीतर मचे घमासान के कारण महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं। शरद पवार के भतीजे अजित पवार के पार्टी छोड़ एकनाश शिंदे के साथ मिलकर डिप्टी सीएम की शपथ लेने की खबर ने रातों-रात सभी को चौंका दिया।

पार्टी में मचे आपसी कलह के बीच अब शरद पवार पार्टी को बचाने के लिए जुट गए हैं। इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार की आज सतारा जिले के कराड शहर का दौरा करेंगे और एक सार्वजनिक बैठक होने वाली है जिसमें वह जनसभा को संबोधित करेंगे। 

एनसीपी की ओर से कहा गया है कि पार्टी सुप्रीमो आज सुबह 10 बजे अपने राजनीतिक गुरु और महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण के प्रीति-संगम स्मारक का दौरा करेंगे।

पार्टी ने ट्वीट कर शरद पवार के समर्थकों से स्मारक पर पहुंचने की अपील की थी। इसके बाद राकांपा प्रमुख के साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री वाईबी चव्हाण के कराड में पार्टी समर्थकों को संबोधित करने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि पुणे सिटी एनसीपी के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने एएनआई को बताया, "हम सतारा जाएंगे जहां हम दिवंगत उपप्रधानमंत्री यशवंतराव चव्हाण की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। शरद पवार के साथ सैकड़ों हजार कार्यकर्ता सतारा जाने के लिए तैयार हैं।"  

मालूम हो कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार के महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन में शामिल होने और रविवार को एक आश्चर्यजनक और नाटकीय राजनीतिक कदम में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद कराड में पवार का संबोधन पहली सार्वजनिक बैठक होगी, जिसने राजनीतिक समीकरण बदल दिए। 

लोकसभा चुनाव से पहले एनसीपी को झटका

राज्य में अगले साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने हैं और अजीत पवार के इस कमद का राष्ट्रीय राजनीति पर असर जरूर पड़ेगा। अजित पवार और आठ अन्य राकांपा विधायकों का शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने का कदम अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों द्वारा एकजुटता बनाने के प्रयासों के बीच आया है। 

एक तरफ जहां शरद पवार पूरे विपक्ष को बीजेपी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में एकजुट कर खड़ा करने की कोशिशे कर रहे उसी बीच उनके अपने भतीजे का पार्टी छोड़ कर जाना राजनीति मयानों में बहुत बड़ा कदम है जिससे एनसीपी को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

रविवार को इस खबर के सामने आने के बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि कुछ लोग गुगली के बारे में बात कर रहे थे लेकिन सभी ने देखा कि कौन क्लीन बोल्ड हुआ और यह हिट विकेट है। 

अजीत पवार और उनके साथ गए विधायकों पर कदम उठाते हुए एनसीपी पार्टी ने अपने नौ के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के पास अयोग्यता याचिका दायर की है। पार्टी का कहना है कि हमने विधानसभा अध्यक्ष के पास अयोग्यता याचिका दायर की है और हम जल्द से जल्द इसकी हार्ड कॉपी भेजेंगे।

टॅग्स :शरद पवारNCPमहाराष्ट्रअजित पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर क्यों नगर निगम चुनाव में कर रहे गठजोड़?, अमित शाह से मिलने के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण बोले-अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर लड़ेंगे

भारतनगर निगम चुनाव से पहले अमित शाह से मिले महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच चर्चा की जानकारी

भारतशरद पवार ने रखी डिनर पार्टी, राहुल गांधी, अजित पवार, गौतम अडाणी समेत पहुंचे दिग्गज नेता

भारतक्या करें, जब व्यवस्था ही बेशर्म हो जाए !

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल

भारत अधिक खबरें

भारतस्टार पहलवान विनेश फोगट ने संन्यास का फैसला पलटा, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स में मेडल जीतने का लक्ष्य

भारतकेंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के शनिवार को लखनऊ में करेंगे ऐलान

भारतदेशभर में 2027 में पहली डिजिटल जनगणना, 11,718 करोड़ रुपये होंगे खर्च,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले-जाति आधारित गणना शामिल

भारत"3 साल तक राहुल गांधी से नहीं मिल सका": कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- लीडरशिप ग़लत हाथों में, हो बदलाव

भारतVIDEO: अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो