महाराष्ट्र: सस्पेंस बरकरार! शरद पवार बोले- सीएम के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति, कांग्रेस ने कहा- 'बातचीत कल भी जारी रहेगी'

By विनीत कुमार | Published: November 22, 2019 08:42 PM2019-11-22T20:42:35+5:302019-11-22T20:45:34+5:30

कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के नेताओं के बीच शुक्रवार शाम महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बैठक हुई। हालांकि, अभी पूरी बातचीत नतीजे पर नहीं पहुंची है।

Maharashtra Sharad Pawar says We all have consensus on Uddhav Thackeray as CM congress says will contunue talk saturday | महाराष्ट्र: सस्पेंस बरकरार! शरद पवार बोले- सीएम के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति, कांग्रेस ने कहा- 'बातचीत कल भी जारी रहेगी'

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर 'महामंथन' (फोटो-एएनआई)

Highlightsमहाराष्ट्र में तीनों पार्टियों के बीच बैठक शनिवार को भी जारी रहेगीशरद पवार ने कहा- उद्धव ठाकरे के नाम पर सीएम के लिए बनी सहमतिकांग्रेस ने शरद पवार के बयान पर टिप्पणी करने से किया इनकार, कहा- कल भी चर्चा जारी रहेगी

महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बनने को लेकर संशय अब भी जारी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद तीनों पार्टियां पहली बार औपचारिक बैठक के लिए मुंबई में मिली। हालांकि, मुलाकात बिना नतीजे तक पहुंचे ही खत्म हो गई।

इस बीच मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर भी संशय जारी है। बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बन गई है। हालांकि, जब कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण सामने आये तो उन्होंने पवार के बयान पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं, दूसरी ओर उद्धव ठाकरे ने भी सीएम पद को लेकर मीडिया के सामने कोई पत्ता नहीं खोला।

चव्हाण ने बढ़ाया सस्पेंस

तीनों पार्टियों की बैठक के बाद मीडिया के सामने आये पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि सबकुछ सकारात्मक रास्ते पर है। हालांकि, जब उनसे शरद पवार के सीएम वाले बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बस इतना कहा कि एनसीपी चीफ ने जो भी कहा है वह रिकॉर्ड पर है। चव्हाण ने साथ ही कहा कि जब सभी मुद्दों पर बात पूरी हो जाएगी, तो इसे मीडिया के साममे रखा जाएगा।

चव्हाण ने कहा, 'सरकार बनाने को लेकर सभी पार्टियों के बीच सकारात्मक चर्चा रही। हम कई मुद्दों पर सहमति पर पहुंचे हैं लेकिन बातचीत कल भी जारी रहेगी। शरद पवार जी ने जो भी कहा है वो रिकॉर्ड पर है। हम जब सभी बातों पर चर्चा पूरी कर लेंगे, हम उसके बारे में बात करेंगे।'

शरद पवार ने उद्धव ठाकरे के नाम का किया ऐलान

इससे पहले बैठक के ठीक बाद बाहर आये एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि सीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर सभी के बीच सहमति बन गई है। पवार ने बैठक के बाद कहा, 'महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई। हम चाहते हैं कि सरकार 5 साल चले। इस बैठक में नेतृत्व को लेकर उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बन गई है।'

वहीं, बैठक के बाद जब पत्रकारों ने उद्धव ठाकरे से पूछा कि वे क्या महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, शिवसेना चीफ ने कहा, 'पहली बार तीनों पार्टियों के नेता एक साथ बैठे और सरकार को लेकर चर्चा हुई। हम नहीं चाहते कि तीनों पार्टियों के बीच किसी भी मुद्दे पर गतिरोध हो। बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई।'

इससे पहले शुक्रवार दिन भर महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर हलचल तेज रही। शाम को तीनों पार्टियां पहली बार एक साथ इस मुद्दे पर बैठक के लिए एक साथ आईं। इस बैठक में एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, संजय राउत (शिवसेना), अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, अविनाश पांडे, बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण (कांग्रेस), प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल, अजित पवार (एनसीपी) जैसे नेताओं ने हिस्सा लिया।

Web Title: Maharashtra Sharad Pawar says We all have consensus on Uddhav Thackeray as CM congress says will contunue talk saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे