Road Accident: महाराष्ट्र के बुलडाणा में दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 6 लोगों की मौत, 21 घायल

By अनिल शर्मा | Updated: July 29, 2023 10:54 IST2023-07-29T10:52:03+5:302023-07-29T10:54:25+5:30

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह के कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा। 

maharashtra Road Accident 6 people have died in a collision between two buses in Buldana | Road Accident: महाराष्ट्र के बुलडाणा में दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 6 लोगों की मौत, 21 घायल

तस्वीरः ANI

Highlights दुर्घटना शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे मल्कापुर कस्बे के एक फ्लाईओवर पर हुई । एक बस अमरनाथ से हिंगोली लौट रही थी जबकि दूसरी बस नासिक की तरफ जा रही थी।

मुंबईः महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार देर रात भीषण हादसा हो गया। यहां दो निजी बस की आमने-सामने की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। जिला कलेक्टर डॉ एचपी तुम्मोड ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे मल्कापुर कस्बे के एक फ्लाईओवर पर हुई ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक बस अमरनाथ से हिंगोली लौट रही थी जबकि दूसरी बस नासिक की तरफ जा रही थी। उन्होंने बताया कि नासिक जा रही बस ने एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की और इसी क्रम में वह सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई। इस टक्कर में दो महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद का वीडियो सामने आया है जिसमे दोनों बसों के आमने-सामने की टक्कर को देखा जा सकता है। इससे दोनों ही बसों के अगले हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह के कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: maharashtra Road Accident 6 people have died in a collision between two buses in Buldana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे