महाराष्ट्र: कोरोना अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसा बारिश का पानी, 8 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

By अनुराग आनंद | Updated: June 15, 2020 05:30 IST2020-06-15T05:30:50+5:302020-06-15T05:30:50+5:30

जलगांव सिविल अस्पताल में बारिश के बाद पानी भर गया और ऐसी हालत में मरीजों की बुरी स्थिति देखने को मिली।

Maharashtra: Rain water enters Emergency ward of Corona Hospital, 8 patients evacuated safely | महाराष्ट्र: कोरोना अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसा बारिश का पानी, 8 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

जलगांव के अस्पताल में पानी भरने के बाद मरीज को सुरक्षित निकालते कर्मी (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,390 नए मामले सामने आए हैं।महाराष्ट्र के जलगांव में भी रविवार को भारी बारिश की खबर मिल रही है।बारिश के बाद ही शहर के सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पानी घुस गया। 

मुंबई: महाराष्ट्र के जलगांव स्थित डॉक्टर उलहास पाटिल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के इमरेंजीस वार्ड में बारिश का पानी घुस गया। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस अस्पताल के जिस वार्ड में बारिश का पानी घुसा वहां करीब 8 कोरोना संक्रमण के मरीज भर्ती थे। 

बारिश के पानी वार्ड में घुसते ही सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर अस्पताल के दूसरे वार्ड में भर्ती कर दिया गया। अस्पताल के रजिस्टार की मानें तो मौके पर अस्पताल कर्मियों ने 7 से 8 मरीज को वार्ड से निकालकर दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है।

बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को पूरे महाराष्ट्र में दस्तक देने के साथ ही गुजरात और छत्तीसगढ़ के भी कुछ हिस्सों में पहुंच गया है। इसी वजह से महाराष्ट्र के जलगांव में भी रविवार को भारी बारिश की खबर मिल रही है। इसी के बाद शहर के सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पानी घुस गया। 

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 3,390 नए मामले आए सामने

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,390 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 120 लोगों की मौत हुई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 1,07,958 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 3,950 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति कुछ इस प्रकार है... कुल संक्रमितों की संख्या 1,07,958, नए मामले 3,390, अब तक संक्रमण से हुई मौत 3,950, इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 50,978, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 53,017, अब तक कुल 6,57,739 लोगों की जांच हुई है।  

 

 

 

Web Title: Maharashtra: Rain water enters Emergency ward of Corona Hospital, 8 patients evacuated safely

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे