लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: बीजेपी-शिवसेना के बीच बयानबाजी पर कांग्रेस का तंज, 'अगर इतना अविश्वास है तो ये सरकार कैसे बना सकते हैं'

By विनीत कुमार | Updated: October 29, 2019 19:17 IST

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़े थे। बीजेपी ने महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में 105 पर जीत हासिल की। वहीं, शिवसेना ने 56 सीटें जीती।

Open in App
ठळक मुद्देपृथ्वीराज चव्हाण ने महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी तनातनी पर कसा तंज अगर इतना अविश्वास है तो सरकार कैसे बनाएंगे, शिवसेना हमारे पास आई तो विचार होगा: चव्हाण

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जारी बयानबाजी के बीच अब कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि बीजेपी और शिवसेना के बीच अगर इतना अविश्वास है तो फिर वे राज्य में सरकार कैसे बनाएंगे। साथ ही कांग्रेस नेता ने इस बात पर भी जोर दिया है कि बीजेपी और शिवसेना को महाराष्ट्र वोटर्स को बताया चाहिए कि उनके बीच क्या फैसला हुआ था।

पृथ्वीराज चव्हाण ने ये भी कहा कि अगर शिवसेना कोई प्रस्ताव लेकर आती है तो पार्टी इस पर चर्चा के लिए तैयार है। चव्हाण ने कहा, 'अगर शिवसेना हमारे पास किसी प्रस्ताव के साथ आती है तो हम इसे हाई कमान के सामने रखेंगे और इस पर अपने सहयोगियों के साथ भी चर्चा करेंगे। शिवसेना ने अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया है।'

 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़े थे। बीजेपी ने महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में 105 पर जीत हासिल की। वहीं, शिवसेना ने 56 सीटें जीती। दोनों पार्टियां साथ मिलकर बहुमत को आसानी से हासिल कर रही हैं। हालांकि, शिवसेना ने दोनों पार्टियों को सरकार चलाने के लिए ढाई-ढाई साल का नेतृत्व देने की बात कहकर पेंच फंसा दिया है। 

शिवसेना कहती रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले भी 50-50 की बात हुई थी। हालांकि, पूरे मुद्दे पर बीजेपी काफी संभलकर बोल रही है। इन सभी के बीच मंगलवार को देवेंद्र फड़नवीस और शिवसेना नेता संजय राउत के अलग-अलग बयान भी सामने आये जिसमें दोनों नेता अलग-अलग बातें कह रहे हैं।

देवेंद्र फड़नवीस ने एक ओर कहा कि 50-50 फॉर्मूले को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ था और जो भी बात हुई होगी वह अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच हुई होगी। फड़नवीस के अनुसार कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस बारे में केवल अमित शाह और उद्धव ठाकरे ही बता सकते हैं। फड़नवीस ने मंगलवार को ये भी कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था, तो शिवसेना को ढाई साल सीएम पद देने का वादा नहीं किया गया था।  

वहीं, शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ये कहते हैं कि 50-50 का फॉर्मूला पर कभी चर्चा ही नहीं हुई तो फिर सच की परिभाषा को बदलने की जरूरत है। संजय राउत ने कहा कि जो भी चर्चा हुई, उसे सभी जानते हैं और मीडिया भी वहां मौजूद था। संजय राउत ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने खुद 50-50 फॉर्मूले की बात की थी।

टॅग्स :विधानसभा चुनावमहाराष्ट्रशिव सेनाकांग्रेसपृथ्वीराज चव्हाणभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)देवेंद्र फड़नवीस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की