उद्धव ठाकरे बनने जा रहे हैं CM, एनसीपी कार्यकर्ताओं ने कहा- अजित पवार हैं महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 27, 2019 19:48 IST2019-11-27T19:48:14+5:302019-11-27T19:48:14+5:30

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे गुरुवार को उसी शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जहां पर उनके पिता और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे मशहूर दशहरा रैली को संबोधित करते थे। शिवसेना के आखिरी मुख्यमंत्री नारायण राणे थे जिन्होंने मनोहर जोशी के बाद 1999 में पद ग्रहण किया था। वर्ष 1995 में जोशी शिवसेना के पहले मुख्यमंत्री थे।

Maharashtra: Poster of Ajit Pawar put up in Baramati by NCP workers, says you are future Chief Minister | उद्धव ठाकरे बनने जा रहे हैं CM, एनसीपी कार्यकर्ताओं ने कहा- अजित पवार हैं महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री

File Photo

Highlightsमहाराष्ट्र में पिछले एक महीने से सरकार गठन को लेकर चल रहा गतिरोध अब समाप्त हो गया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार को पार्टी कार्यकर्ता भविष्य का मुख्यमंत्री मान रहे हैं।  

महाराष्ट्र में पिछले एक महीने से सरकार गठन को लेकर चल रहा गतिरोध अब समाप्त हो गया। कल शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एक सार्वजनिक समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और इसी के साथ राज्य में 20 साल बाद पार्टी के पास यह पद होगा। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार को पार्टी कार्यकर्ता भविष्य का मुख्यमंत्री मान रहे हैं।  

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीपी कार्यकर्ताओं ने अजित पवार के बारामती में पोस्टर चस्पा किए हैं। पोस्टर में कहा गया है कि अब हमें तय करना चाहिए कि आपको क्या करना चाहिए या क्या नहीं करना चाहिए। पूरे महाराष्ट्र आपको एक भावी मुख्यमंत्री के रूप में देख रहा है।

आपको बता दें कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे गुरुवार को उसी शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जहां पर उनके पिता और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे मशहूर दशहरा रैली को संबोधित करते थे। शिवसेना के आखिरी मुख्यमंत्री नारायण राणे थे जिन्होंने मनोहर जोशी के बाद 1999 में पद ग्रहण किया था। वर्ष 1995 में जोशी शिवसेना के पहले मुख्यमंत्री थे।


अजित पवार के समर्थन से बनी तीन दिन की सरकार सहित तमाम नाटकीय राजनीतिक घटनाओं के बाद आखिरकार गुरुवार को शपथग्रहण समारोह हो रहा है। कयास है कि अजित पवार जो मंगलवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिले थे और यहां बुधवार को हुई पार्टी बैठक में भी शामिल थे को नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। 

महाराष्ट्र की 14वीं विधानसभा का विशेष सत्र बुधवार को यहां शुरू हुआ जिसमें नव निर्वाचित 285 सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलांबकर ने शपथ दिलाई जिन्हें इस पद पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने नियुक्त किया था।  

आपको बता दें कि देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि जो तय नहीं हुआ था वो हमारे सर पर लादा गया। हम किसी के साथ ही जा सकते हैं। हमने तय किया किया जो चुनाव से पहले तय नहीं हुआ वो हम नहीं करेंगे। शिवसेना ने हमसे चर्चा करने के बजाए एनसीपी कांग्रेस के पास गए। हमारे पास बहुमत नहीं है। 

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनाव में क्रमश: 105 और 56 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल किया था। हालांकि, शिवसेना की मुख्यमंत्री पद की मांग बीजेपी द्वारा ठुकराए जाने के बाद यह गठबंधन टूट गया। एनसीपी और कांग्रेस ने 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में क्रमश: 54 और 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 

Web Title: Maharashtra: Poster of Ajit Pawar put up in Baramati by NCP workers, says you are future Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे