महाराष्ट्र : कोंकण संभाग की 798 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा
By भाषा | Updated: December 11, 2020 20:13 IST2020-12-11T20:13:14+5:302020-12-11T20:13:14+5:30

महाराष्ट्र : कोंकण संभाग की 798 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा
ठाणे, 11 दिसंबर महाराष्ट्र के कोंकण संभाग के कम से कम 798 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 15 जनवरी 2021 को मतदान कराया जाएगा। अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कोंकण संभाग कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक नामांकन पत्र 23 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच स्वीकार किया जाएगा जबकि प्रत्याशियों की अंतिम सूची चार जनवरी 2021 को प्रकाशित की जाएगी।
विज्ञप्ति के मुताबिक चुनाव की अधिसूचना 15 दिसंबर को जारी की जाएगी।
कार्यालय के मुताबिक ठाणे जिले की 158 ग्राम पंचायतों, पालघर की तीन, रायगढ़ जिले की 88, रत्नागिरी जिले की 479 और सिंधुदुर्ग जिले की 70 ग्राम पंचायतों में 15 जनवरी को मतदान होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।