शरद पवार के घर पर बैठक के बाद बोले अजित पवार, उद्धव ठाकरे के साथ 6 मंत्री लेंगे शपथ, मैं आज शपथ नहीं लूंगा

By भाषा | Updated: November 28, 2019 16:54 IST2019-11-28T16:54:33+5:302019-11-28T16:54:33+5:30

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम छह बजे 40 मिनट पर शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। उद्धव शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन दल के नेता के रूप में राज्य की कमान संभाल रहे हैं।

maharashtra politics sharad pawar nephew ajit pawar said 6 minister will take oath with uddhav thackeray | शरद पवार के घर पर बैठक के बाद बोले अजित पवार, उद्धव ठाकरे के साथ 6 मंत्री लेंगे शपथ, मैं आज शपथ नहीं लूंगा

अजित पवार ने देवेंद्र फड़नवीस के साथ 23 नवंबर को बीजेपी सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी लेकिन बाद में इस्तीफा दे दिया।

Highlightsउद्धव ठाकरे आज साम 6.40 पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।अजित पवार के अनुसार उद्धव के साथ छह अन्य विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।देवेंद्र फड़नवीस के साथ 23 नवंबर को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाले अजित पवार ने 26 नवंबर को इस्तीफा देकर एनसीपी में वापसी कर ली थी।

मुंबई, 28 नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार ने कहा है कि बृहस्पतिवार शाम मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे के साथ छह मंत्री भी शपथ लेंगे। इनमें दो-दो मंत्री राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस से होंगे। अजित ने यह भी स्पष्ट किया कि वह यहां शिवाजी पार्क में होने वाले समारोह के दौरान बृहस्पतिवार शाम महाराष्ट्र के मंत्री के तौर पर शपथ नहीं लेंगे।

अजित पवार ने यहां राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैं आज शपथ नहीं लूंगा। राकांपा से केवल छगन भुजबल और जयंत पाटिल मंत्री पद की शपथ लेंगे।”

वहीं, कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इसकी महाराष्ट्र इकाई प्रमुख बालासाहेब थोराट और राज्य में मंत्री रह चुके नितिन राउत शाम में शपथ ग्रहण करेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि मंत्री पद के लिये अन्य विधायकों के नाम पर उस वक्त विचार किया जाएगा जब तीन दिसंबर के बाद कैबिनेट विस्तार होगा। कांग्रेस के एक सूत्र पीटीआई को बताया, ‘‘दो विभिन्न समुदायों के नेता (थोराट और राउत) आज शपथ ग्रहण करेंगे।’’

अजित ने कहा कि शिवसेना और कांग्रेस से भी दो-दो विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। शिवसेना से, इसके नेता एकनाथ शिंदे शपथ ले सकते हैं। इस बीच, राकांपा सूत्रों ने बताया कि अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद मिलेगा। एक सूत्र ने कहा, ‘‘दादा (अजित) राज्य के अगले उप मुख्यमंत्री होंगे। वह बाद में शपथ ग्रहण करेंगे।’’

इस बीच, अजित ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि वह बृहस्पतिवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं दिलाये जाने के चलते निराश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहीं से भी निराश नहीं हूं। क्या आप मेरे चेहरे पर निराशा देख रहे हैं?’’ महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अपनी ‘‘बगावत’’ की खबरों का भी खंडन किया।

अजित ने पिछले हफ्ते भाजपा से हाथ मिला लिया था और शनिवार सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी। हालांकि, बाद में उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इसके कदम के परिणामस्वरूप राज्य में नवगठित देवेंद्र फडणवीस नीत (भाजपा)सरकार गिर गई। उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई बगावत नहीं थी। मैं राकांपा में था, राकापां में हूं और राकांपा में रहूंगा।’’

अजित पवार ने कहा कि वह शाम में अपनी चचेरी बहन एवं लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले के साथ शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होंगे। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने राज्य में सरकार गठन के लिये महा विकास आघाडी नाम से मोर्चा बनाया है। 

Web Title: maharashtra politics sharad pawar nephew ajit pawar said 6 minister will take oath with uddhav thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे