महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा: एकनाथ शिंदे सूरत छोड़़ 40 विधायकों संग गुवाहाटी पहुंचे, कहा- बालासाहब की शिवसेना नहीं छोड़ी है हमने

By विनीत कुमार | Updated: June 22, 2022 06:50 IST2022-06-22T06:15:25+5:302022-06-22T06:50:11+5:30

शिवसेना के एकनाथ शिंदे अन्य बागी विधायकों के साथ देर रात सूरत छोड़ गुवाहाटी के लिए निकल गए। ये सभी विधायक एक चार्टड प्लेन से रवाना हुए। एयरपोर्ट पर शिंदे ने कहा कि उन्होंने बालासाहब की शिवसेना नहीं छोड़ी है।

Maharashtra: Political drama, Eknath Shinde leave Surat for Guwahati, says we have not left Balasaheb Shiv Sena | महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा: एकनाथ शिंदे सूरत छोड़़ 40 विधायकों संग गुवाहाटी पहुंचे, कहा- बालासाहब की शिवसेना नहीं छोड़ी है हमने

सूरत छोड़ गुवाहाटी के लिए रवाना एकनाथ शिंदे (फोटो- एएनआई)

Highlightsएकनाथ शिंदे के साथ 33 शिवसेना और 7 निर्दलीय विधायक हैं, देर रात गुवाहाटी के लिए रवाना।सभी विधायक बस से सूरत की होटल से निकले और रात 2 बजे के बाद चार्टड विमान से गुवाहाटी के लिए निकले।इससे पहले मंगलवार देर शाम एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात भी की थी।

गुवाहाटी: शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने देर रात सूरत छोड़ दी और गुवाहाटी पहुंच गए हैं। एकनाथ शिंदे के साथ कुल 40 विधायक देर रात दो बजे के बाद चार्टड विमान से सूरत से निकले। शिंदे के साथ मौजूद 40 विधायकों में 33 शिवसेना के विधायक हैं। निर्दलीय विधायक 7 हैं। 

सूरत से गुवाहाटी के लिए रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर शिंदे ने पत्रकारों से कहा कि वे बालासाहब के हिंदुत्व का पालन कर रहे हैं और इसे आगे भी जारी रखेंगे। शिंदे ने कहा, 'हमने बालासाहब की शिवसेना नहीं छोड़ी है और नही छोड़ेंगे। हम बालसाहब के हिंदुत्व का पालन कर रहे हैं और इसे जारी रखेंगे।' इससे पहले शिंदे अन्य विधायकों सहित सूरत के ली मेरिडियन होटल में ठहरे हुए थे।

देर रात होटल से बस से निकले शिवसेना विधायक

एकनाथ शिंदे और विधायकों के सूरत छोड़ने की खबरें उस समय आई है जब इससे पहले मंगलवार रात ही उद्धव ठाकरे ने इनसे फोन पर बात की थी। इससे पहले शिवसेना से ठाकरे के प्रतिनिधित्व के तौर पर मंगलवार देर शाम मिलिंद नरवेकर और रवींद्र पाठक शिंदे और अन्य विधायकों को मनाने पहुंचे थे। कुछ देर बात ही ठाकरे के शिंदे से फोन पर बात करने की भी खबरें आई।

हालांकि इसके बावजूद फिलहाल बात बनती नजर नहीं आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार रात करीब 2.15 बजे शिवसेना के बागी विधायक सूरत की होटल से बस से निकले और कुछ देर बाद एयरपोर्ट पहुंचकर चार्टड प्लेन से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए।

भाजपा के साथ सरकार बनाने की शिंदे ने रखी शर्त

शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि पार्टी के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ फिर से गठबंधन कर लें। नेता ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने शिंदे से फोन पर बात भी की जिस दौरान शिंदे ने ठाकरे से कहा कि वह भाजपा के साथ गठबंधन कर लें और कांग्रेस एवं राकांपा के साथ गठबंध तोड़ लें।’ नेता ने कहा कि इस पर ठाकरे ने क्या जवाब दिया यह ज्ञात नहीं है।

एकनाथ शिंदे मंगलवार शाम गुजरात के सूरत में सिविल अस्पताल में भर्ती पार्टी विधायक नितिन देशमुख से मिलने भी पहुंचे थे। सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात को तबीयत बिगड़ने के बाद देशमुख को होटल से अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि, उनकी बीमारी के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

सूत्रों ने कहा कि शिंदे मंगलवार रात होटल से बाहर आए और सीधे देशमुख से मिलने अस्पताल गए, जिसके बाद विधायक को छुट्टी दे दी गई। वहीं, मुंबई में शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया था कि देशमुख उन दो विधायकों में शामिल हैं जिन्हें पीटा गया और उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। 

Web Title: Maharashtra: Political drama, Eknath Shinde leave Surat for Guwahati, says we have not left Balasaheb Shiv Sena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे